Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके तहत दो दिवसीय प्रदर्शनी की शुरुआत गुरुवार को जिला परिषद परिसर में होगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने बताया कि प्रदर्शनी में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आदिवासी क्षेत्रों और आदिवासियों के उत्थान के संबंधित कार्यों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य प्रदर्शनी प्रभारी होंगे। प्रदर्शनी आमजन के अवलोकन के लिए गुरुवार और शुक्रवार को खुली रहेगी।

Author