Trending Now












बीकानेर, महावीर इंटरनेशनल, बीकानेर, रोटरी क्लब जयपुर मेजेस्टी व श्री  भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को गंगाशहर में पुराने बस स्टैंड के पास डागा गेस्ट हाउस  में 15 निःशुल्क कृत्रिम हाथ, 3 ट्राई साइकिल, एक व्हील चैयर, 2 बैसाखी व 6 कृत्रिम पैर का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा का यह शिविर अनुकरणीय उदाहरण है। बीकानेर के भामाशाह, समाज सेवी नगर के चहुंमुखी विकास व निष्काम सेवा कार्यों में सहभागी बनें । जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया,  महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष महावीर इंटरनेशनल, बीकानेर के अध्यक्ष नरेन्द्र सुराणा, शिविर संयोजक विनोद बांठिया, पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व अध्यक्ष चंपालाल डागा, संतोष कुमार बांठिया, समाज सेवी जयचंद लाल डागा, डॉ.जेठमल मरोठी, पी.एन.अरोड़ा, श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष अजीत खजांची, अपना घर वृद्ध आश्रम व महावीर विकलांग सहायता समिति के अध्यक्ष अनंतवीर जैन, मानमल सेठिया, प्रवीण मित्तल, सुमति लाल बांठिया, मेघराज बोथरा, मोहन भंसाली, गगन दीप, अशोक सुराणा,  मोहित धारीवाल, शिखर चंद सुराणा, विकास सिरोहिया, अमित डागा,जय डागा, ार्मचंद सेठिया, संतोष जैन, जे.एस.मेहता, गजेन्द्र सुराणा, राजेश सिपानी, डॉ. महेन्द्र कुमार जैन व कौशल दुग्गड आदि गणमान्य लोगों ने नवकार महामंत्र का स्मरण करते हुए दिव्यांगों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

Author