बीकानेर,टीम सावधान इण्डिया077,,का अनुकरणीय अभियान,,, दीपावली पर्व पर ग़रीबों के घर खुशियों से परिपूर्ण हो दीपावली,, इस लिए विशेष अभियान,,, देने का सुख,, चलाया जावेगा,,,,,,, देने का सुख,, यानी अनमोल आनंद की अनुभूति की प्राप्ति होती है,,, देने के सुख,, के सहभागी बनें,, टीम सावधान इण्डिया077,, के साथ अर्थात गरीबों, असहायों, अनाथों, झोंपड़ियों, झुग्गियां,, खुले आसमान के नीचे अभावों मैं जीने वालों, फुट पाथों पर जीवन बसर करने वालों की दीपावली को जग मग (रोशन,, खुशाली पूर्वकमनाने) करनेहेतु सावधान इण्डिया077 के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने घोषणा की है कि टीम के श्री बजरंग सोनी, जितेंद्र सिंह सेंगर, राजेन्द्र राजपुरोहित, सूरज सिंह भदौरिया,, धर्मेंद्र सारश्वत,, कर्णपाल सिंह दैया, छैलू सिंह बरसल पुर, शिवम सिंह भदौरिया,, हिम्मत सिंह भाटी,, ओम सिंह भाटी,, सलीम भाटी, अनीश बागवान,, पंकज सिंह परमार, के नेतृत्व में सहर के अलग अलग क्षेत्रों मैं सहयोग करने के उद्देश्य से दिनाँक,19अक्टूबर से 01 नवंबर21 की दोपहर 02 बजे तक बीकानेर सहर के दान दाता, सहयोगी लोग, सज्जन,, नागरिक आदि से भदौरिया ने एक प्रार्थना सहित अपील की है कि गरीबों के घरों, उनके बालक बालिकाओं की दीपावली खुशियों से भरपूर मने इस हेतु सहर वासी अपनी स्वेच्छा, श्रद्धानुसार, हमारी संस्था और सक्रीय सदस्यों के माध्यम से मिठाइयाँ, बालक बालिकाओं के लिए नये गर्म कपड़े, कम्बल, रजाईंयां, गर्म शॉल, स्वेटर, आदि भी दान करना चाहें या सहर वासी चाहें तो सात से पंद्रह दिन(7से15दिन)की राशन सामग्री,, बच्चों के लिए ग्रीन फटाखे,, फुलझड़ी, अनार,, बिना आवाज वाले फटाखे आदि हमारी संस्था की सहायता तथा संस्था के द्वारा स्थापित,,सहायता सामग्री संग्रहण केंद्र,, सट्टा बाजार स्थित,, सांखला रेलवे क्रोसिंग के पास पहुंचा सकते हैं,, संस्था के द्वारा संग्रह की गई समस्त सामग्री सहर के नामचीन समाजसेवी, मौजिज व्यक्ति के हाथों से उनकी गरिमामयी उपस्थिति में धन तेरस के दिन प्रातः 08,00बजे से 12,00के बीच गरीबों के बीच बांटी जाएगी,, भदौरिया ने बताया कि हमारी टीम के द्वारा दान दाताओं के आग्रह पर उनके द्वारा बताए गए स्थान से भी सामग्री लेने के लिए भी सहयोग प्रदान किया जावेगा,, सम्मानित दान दाता संगठन के कंट्रोल रूम नम्बर 9414368077 पर सम्पर्क कर देने का सुख ” अभियान,, मैं सहयोग किया जा सकता है,,,
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक