Trending Now

बीकानेर,आज नोखा रोड़ स्थित हंशा गेस्ट हाऊस में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल की कार्यकारिणी के विस्तार का कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बीकानेर उद्योग एवं व्यापार जगत के गणमान्यों सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्वागताध्यक्ष बीकाजी ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक दीपक अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीकानेर व्यापार एवं उद्योग मण्डल के सार्थक  प्रयासों में बाद बनने जा रहे ड्राईपोर्ट से बीकानेर व्यापारिक एवं औद्योगिक अवसरों असिमित संभावनाएं खुलेगा। साथ ही अग्रवाल ने कहा की बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल सभी व्यापारियों को एक ऑनलाईन प्लेटफॉर्म देगा जिसमें सभी एक होकर व्यापार उद्योग का विकास, समस्याए, समाधान के साथ-साथ आम जन के लिए रोजगार के अवसर दिए जाएगें।  मैं सभी सहभागिता संस्थाओं का आभारी हँू जिन्होंने मुझे हर मुकाम पर मार्गदर्शन दिया। मैं यह कह सकता हँू कि बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल मेरे लिए पवित्र संस्था है, ंइस संस्था में हम सभी साथ रहकर बीकानेर के उद्योग एवं व्यापार जगत को बुलंदियों पर ले जाने के लिए प्रयासरत है। मैं सदैव आप सभी के साथ रहकर इस संस्था को और भी मजबूत बनाने के लिए प्रयास करेंगें। उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष जुगल राठी एवं कार्यकारिणी को शानदार कार्यकाल की अग्रिम शुभकामनाएं दी। समारोह के परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को व्यापार एवं उद्योग के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। भविष्य के बीकानेर के लिए सार्वजनिक परिवहन का होना नितान्त आवश्यक है। कार्यकारी अधिकारी ने इस कार्य में अब तक हुई सफलता में व्यापार मण्डल के प्रयासों को रेखांकित किया। जिला प्रशासन एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल दोनों एक दूसरे के सहयोगी बनकर बीकानेर को नई दिशा में ले जाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। मेरे समक्ष आई कोई भी जनसमस्या के निस्तारण के लिए मैं आप सब के सहयोग के लिए तत्पर हँू। इस अवसर पर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को अन्तिम छोर बैठे व्यक्ति को लाभ पहँूंचे ऐसी दिशा में हम सभी प्रयासरत है। मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हँू कि मुझे आप सभी ने इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाया। मैं समस्त कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं देती हँू साथ ही यह भरोसा दिलाती हँू कि मैं सदैव बीकानेर व्यापार एवं उद्योग जगत की समस्याओं के निस्तारण की सहभागी बन सकू। इस अवसर पर अध्यक्ष जुगल राठी ने अपने स्वागत उद्बोधन में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल द्वारा किए जा रहे नवाचारों का जिक्र करते हुए आगामी योजनाओं जैसे समस्या से समाधान की ओर कार्यक्रम, खेलकूल प्रोत्साहन सहित रोजगार जैसे अवसर उपलब्ध करवाने के बारे में बताया। राठी ने कहा कि कार्यकारिणी विस्तार का वास्तविक कारण बीकानेर के बढ़ रहे भौगोलिक, आर्थिक एवं औद्योगिक विकास की वजह रहा है। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल जिले स्तर पर अभियान चला कर नए आयामों को छूने के लिए प्रयासरत है। सचिव संजय कुमार जैन (साँड) ने कार्यकारिणी गठन के पश्चात् से आज तक के कार्याें पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कुशल नेतृत्व में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल लघुता से दीर्घता की ओर बढ़ रहा है। भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए नई कार्यकारिणी विस्तार किया गया है जिसमें कार्य को प्रभावी योजना के तहत कार्यनियोजन व प्रबंधन के उद्देश्य से 36 कार्यकारी सदस्यों, एवं 12 विशेष आमंत्रित सदस्यों        4पदाधिकारियों की मनोनयन किया गया है। इस संगठन की एसोसिएट संस्थाओं द्वारा हमें निरन्तर सहयोग एवं सुझाव मिल रहे है जिनके अनुरूप नई दिशा मिल रही है। आगन्तुकों का आभार विशेष आमंत्रित सदस्य विजय बाफना ने जताया। बाफना ने अपने उद्बोधन में विभिन्न सहयोगी संस्थाओं का आभार जताते हुए नवाचार पॉलीथीन मुक्त बीकानेर अभियान को बढावा देने के उद्देश्य से महावीर इन्टरनेशनल संस्था द्वारा कपड़े के थैले उपलब्ध एवं वितरित करवाने पर विशेष आभार जताया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्यों सुभाष मित्तल एवं नरपत सेठिया का सम्मान किया गया। इस गरिमा मयी कार्यक्रम में जयचंद लाल जी डागा, चंपकमल जी सुराणा, बसन्त नौलखा, विनोद बाफना, कमल कल्ला, शिव अरोडा, राम अरोड़ा, अनुराग कोठारी, हंसराज डागा, बाबू लाल मोहता, मोहन सुराणा, शान्ति लाल कोचर, अशोक धारणियां, पंकज अग्रवाल, अनिल सोनी, अरूण झंवर, दिनेश जैन, जय किसन अग्रवाल, दिनेश राठी, किशन लोहिया, पवन पेडिवाल, सुरेश पेडिवाल, शिव सिंह शेखावत, सीए विनोद पारख, एडवोकेट आनन्द बजाज, विक्की चड्डा सहित व्यापार जगत के गणमान्य उपस्थित रहे।

Author