
बीकानेर, सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड बीकानेर में चल रही सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल नवम के रोमांचक मुकाबले तीसरे दिन भी जारी रहे और विजेता पांच टीम अगले दौर में पहुंच गयी। एसकेपीएल वेलफेयर सोसायटी बीकानेर सचिव दीनदयाल औझईया ने बताया कि सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल नवम का शुभारंभ भगवान परशुराम एवं सरसजी महाराज के तेल चित्र पर वरिष्ठ समाजसेवी सत्यनारायण भारद्वाज रिड़ी, जयप्रकाश तावनियां, ओमप्रकाश ओझईया, बृजलाल तावनियां, सागरमल सारस्वा, मोहनलाल तावनियां, रतिराम तावनियां, नेमीचंद तावनियां, राजकुमार गुरावा, मुरलीधर तावनियां, किशनलाल ठाकराणी, भैरुंरतन जस्सू तथा सोसायटी अध्यक्ष हनुमान सारस्वत नारसीसर द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत और शिव कायल छट्टासर ने संयुक्त रूप से बताया कि एसकेपीएल टुर्नामेंट में तीसरे दिन पांच मैच खेले गये। पहला मैच कपुरीसर इलेवन और सारस्वत लायंस के बीच खेला गया जिसमें कपूरीसर इलेवन ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवर में दो विकेट खोकर 105 रन बनाये जवाब में सारस्वत लायंस 9 विकेट खोकर 50 रन ही बना सकी। कपूरीसर इलेवन 55 रन से एकतरफा विजयी हुई तथा पुनम सारस्वत प्लेयर ऑफ द मैच बने। इसीप्रकार से दूसरे मैच में हरि आशा ग्रुप बीकानेर ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवर में आठ विकेट खोकर 88 रन बनाये जवाब में परशुराम फाइटर्स निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 76 रन ही बना सकी। हरि आशा ग्रुप बीकानेर 12 रन से विजयी घोषित हुई तथा महेश शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बने। इसीप्रकार से तीसरे मैच में जीआर ग्रुप राजेरां ने निर्धारित दस ओवर में छह विकेट पर तिरेपन रन बनाये। जवाब में श्रीश्याम इलेवन खाटुश्याम द्वारा सातवें ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर 59 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की गई तथा अविनाश सारस्वत को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। चौथे मैच में ओझा टाईगर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवर में आठ विकेट खोकर 86 रन बनाये जवाब में कम्पास क्रू जयपुर 6 विकेट खोकर 73 रन ही बना सकी। ओझा टाईगर्स 13 रन से विजयी घोषित हुई तथा हरिकिशन ओझा प्लेयर ऑफ द मैच बने। पांचवे मैच में रोमांचक मुकाबले में सारस्वत फाइटर्स बामनवाली ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवर में छह विकेट खोकर 84 रन बनाये जवाब में कपूरीसर इलेवन ने 10 वें ओवर में 5 गेद शेष रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाकर 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की तथा ललित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बने।
आयोजन प्रभारी भैरुंरतन औझा, सुशील तावनियां और हुक्मचंद कायल ने संयुक्त रूप से बताया कि शुक्रवार को पांच मैच खेले जायेंगें जिसमें श्रीश्यामना दादा फुलेजी बनाम हरि आशा ग्रुप, एमबी इलेवन अमरपुरा बनाम श्रीश्याम इलेवन खाटु, महाकाल इलेवन बनाम संस्कृत छात्रावास बीकानेर, सीए इलेवन बनाम गजानंद ब्रदर्स अर्जुनसर तथा महाकुंभ वारियर्स बनाम सारस्वत होस्टल बीकानेर के मध्य सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेले जायेंगें।