
बीकानेर,लूणकरनसर आबकारी पुलिस ने अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए करीब 30 हजार रुपये कीमत की शराब को जप्त किया है। सीआई धर्मवीर सिंह ने बताया कि मल्कीसर बस स्टैंड के पास करणी कृपा होटल में अवैध रूप से शराब होने की जानकारी मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए कुल 256 देसी शराब के पव्वे एवं 54 अलग-अलग ब्रांड की शराब के साथ बियर के केन को बरामद किया गया। कार्रवाई की सूचना लगने पर होटल मालिक पप्पू सिंह मौके से फरार हो गया। फ़िलहाल होटल मलिक पर एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।