
बीकानेर,शराब की अवैध ब्रंचों का गढ़ बने बीकानेर में आबकारी अफसरों की मेहरबानी से बड़े पैमाने पर चली रही अवैध ब्रांचों की शिकायते मिलने के बाद आबकारी आयुक्त कुमारपाल गौतम के आदेश पर शुक्रवार और शनिवार को किये गये डिकॉय ऑपरेशन में बड़ी तादाद में अवैध ब्रांचे पकड़ी गई है। इस आपॅरेशन में कई जिलों की आबकारी टीम शामिल रही। इन टीमों ने बीकानेर मे शिवबाड़ी,लालगढ़ होस्पीटल रोड़,गजनेर ओवरब्रिज के नीचे,पूगल रोड़,सुदर्शना नगर समेत नोखा और खाजूवाला इलाके में बड़ी तादाद में शराब की अवैध बं्राचे पकड़ी गई। इन टीमों की कार्यवाही को लेकर बीकानेर शहर के आबकारी थाने में बीते दो दिनों के अंतराल में करीब नो कार्यवाही दर्ज कर लाखों रूपये की अवैध शराब भी पकड़ी गई है। वहीं इस मामले को लेकर आबकारी आयुक्त ने बीकानेर के आबकारी अधिकारियों से जबाव तलब किया है । इस मामले की पड़ताल में यह भी खुलासा हुआ है कि ज्यादात्तर शराब ठेकेदार आबकारी अफसरों की शहर पर अपनी पुरानी लॉकेशन पर अवैध ब्रांचे चला रहे है, इसे लेकर पिछले दिनों बीकानेर के कुछ शराब कारोबारियों ने आबकारी आयुक्त कुमारपाल गौतम के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत का सत्यापन कराने के बाद जिले में डिकॉय ऑपरेशन चलाया गया है।