Trending Now

बीकानेर,सिंथेसिस संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ श्वेत गोस्वामी ने बताया कि इंस्टीट्îूट के विद्यार्थियों ने 12वीं विज्ञान वर्ग की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। हरियाणा के सुखविंदर ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार हर्षिता ने 95.80, अदरीता घोष ने 94.80, कनिष्का कुरी ने 94 व कैमेस्ट्री में शत प्रतिशत अंक, नूपूर ने 93.40, लावण्या बिश्नोई ने 93, सायना कपूर ने 92.40, अंशु पेड़ीवाल ने 92.20, पुलकित नागल ने 92 , संचिता शर्मा ने 90.80, दर्शना सोनी ने 90.40, हर्षवर्द्धन झा ने 90.40 तथा श्रीगोस्वामी ने 89.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
इनके अलावा इंस्टीट्यूट के 32 विधार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। इन सभी विधार्थियों के घर और सिंथेसिस में खुशी का माहौल है। इनमें से अनेक विधार्थियों ने नीट और जेईई की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। सभी विधार्थियों का मानना है कि ऐसा रिजल्ट सिंथेसिस के सिस्टम के कारण संभव हो पाया है चूंकि यहाँ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ बोर्ड पैटर्न पर भी समान रूप से ध्यान दिया जाता है तथा अंग्रेजी जैसे अनिवार्य विषय की क्लाश भी लगती है।

Author