
बीकानेर,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में मरुधर नगर स्थित एनएनआरएसवी उच्च माध्यमिक के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपना उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर अपनी मेहनत का परिचय दिया है। कला वर्ग के 28.57% जबकि विज्ञान वर्ग के 11.76% विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वाणिज्य वर्ग में 66.66% विद्यार्थियों ने, विज्ञान वर्ग में 55.88% विद्यार्थी ने तथा कला वर्ग में 42.85% विद्यार्थियों ने 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। *विज्ञान वर्ग* की छात्रा ऋषिका चौधरी ने 95 %, वसुंधरा शर्मा 93.6% राम लक्ष्मण तर्ड 93 %, करण सिंह चौहान 90.6% अंक प्राप्त किये। *कला वर्ग* में हितेषिता प्रजापत 95.6%, दिव्या चारण 94%, विशेषता पडिहार 93%, नीलम सोनी ने 93% अंक प्राप्त किये। *वाणिज्य वर्ग* के छात्र दीपक सुथार ने 90.08% अंक प्राप्त किये। विज्ञान वर्ग के सभी विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय के नाम को गोरावांवित किया है। *कला वर्ग* के 85.71% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व 14.28% विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। *वाणिज्य वर्ग* के शत प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
हितेषिता प्रजापत ने राजनीति विज्ञान में 100% अंक प्राप्त किये।
12th के 96.49% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने अध्यापकों के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया तथा अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय विद्यालय प्रशासन तथा विद्यालय के शिक्षकों के निरंतर प्रयास को दिया। एनएनआरएसवी के सीईओ आदित्य स्वामी ने सफल विद्यार्थियों व अभिभावकों को विद्यालय परंपरा के अनुसार 100% रिजल्ट रखने की परंपरा का निरंतर निर्वहन करने के लिए बधाई दी एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के शिक्षको ने विद्यार्थियों को माला पहनकर तथा मिठाई खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया। अभिभावकों का उत्साह भी देखते ही बनता था। विद्यालय की प्राचार्या पूनम चौधरी, डायरेक्टर अंबिका गौतम , सीनियर विंग कोऑर्डिनेटर रमेश चौधरी व तरुलता जैन ने सभी विद्यार्थियों , अभिभावकों व अध्यापकों को शानदार रिजल्ट के लिए बधाई दी।