Trending Now












बीकानेर,आपसी भाईचारे ओर धर्म निरेपक्षता की नगर बीकानेर में शुक्रवार को विजय दशमी-दशहरा के पावन पर्व के मौके पर सामाजिक सौहार्द की अनोखी मिसाल देखने को मिली। जब कोटगेट पर स्थित हाजी पीर बलवान सा की दरगाह पर दशहरे की झांकी के पात्र राम ओर रावण ने एक साथ विधिवत मजार पर जियारत की।हिंदू-मुस्लिम मजहब की दीवारों को तोड़ पात्रों ने एक बार फिर दुनिया को साम्‍प्रदायिक एकता का संदेश दिया। इस खास मौके पर दरगाह के मुजावर ने छोटू खा ने बताया कि हाजी पीर बलवान की मजार बीकानेर मे हिंदू-मुस्लिम एकता की प्रतीक हैं। क्यों कि यहां जो भी हिन्दू भाई आते हैं उनके दिल में बलवान सा पीर बाबा के लिए सम्मान का भाव होता है।
जब मंदिर और दरगाह हमें एक ही मार्ग पर ले जाते हैं, तो दोनों धर्मों लोगों के एक साथ होने में क्या परेशानी हो सकती है। इस अवसर पर राम के पात्र बने राघव मोदी पुत्र दिलीप कुमार मोदी ने बताया  कि हिन्दुओं के पर्व-त्योहार आपसी प्रेम- सद्भाव और भाईचारे का द्धौतक सदियौं से रहे है आज भी हैं। हिन्दुऔं ने यही संदेश सबको दिया है। हमारी संस्कृति यही सीख देती है।रावण के पात्र के.कुमार आहूजा ने बताया कि बीकानेर में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की ये दरगाह मिशाल हैं, आज की ये जियारत ठंडी हवा के उस झोंके से कम नहीं जो जानलेवा गर्मी से राहत देती है। सांप्रदायिकता की गर्मी में झुलस रहे देश को आज ऐसे ही ठंडी हवा के झोंके की जरूरत है।इस अवसर पर दरगाह परिसर में भामाशाह मनोज मोदी, सरदार गंगा सिंह, ओम मोदी, अजय कुमार त्यागी मौजूद रहे।.

Author