Trending Now

C Certificate Distribution





बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय कंपनी के एनसीसी कैडेट्स को आज 7 राज बटालियन एनसीसी, बीकानेर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जॉनी थॉमस एवम् महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सी परीक्षा प्रमाण -पत्र प्रदान किए गये। इस अवसर पर राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. इंदर सिंह राजपुरोहित ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी वे एनसीसी कैडेट्स को देखते हैं तो उन्हें स्वामी विवेकानंद के सुदृढ़ तन – सुदृढ़ मन तथा सुदृढ़ संकल्प की परिकल्पना साकार होती हुई दिखाई देती है। इस अवसर पर कमांडिंग अधिकारी ने महाविद्यालय के सभी सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले कैडेट्स को उज्जवल भविष्य एवं आगामी जीवन में सफल नेतृत्वकर्ता बनने के लिए प्रेरित किया। कमान अधिकारी ने बताया की राजकीय डूंगर महाविद्यालय का सी सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम बटालियन में सर्वश्रेष्ठ है तथा महाविद्यालय के कैडेट्स स्वप्रेरित एवं अनुशासित है। इस अवसर पर कंपनी की कैडेट वैभव कँवर को एडवांस माउंटेनियरिन कैम्प, वेस्ट केमांग, अरुणाचल प्रदेश में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित किया गया। बटालियन से सूबेदार योगेश पाल एवम् हवलदार आनंद सिंह उपस्थित रहें। एएनओ लेफ्टिनेंट देवेश सारण ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा लेफ्टिनेंट श्वेता नेहरा ने सभी का धन्यवाद  ज्ञापित किया।इससे पूर्व कमान अधिकारी, प्राचार्य सहित एनसीसी कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय परिसर में श्याम सुन्दर ज्यानी के मार्गदर्शन में पौधारोपण किया गया।

Author