Trending Now




बीकानेर,पेंशन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर आज पूर्व सैनिकों ने बीकानेर कलेक्ट्री में प्रदर्शन किया। उन्होंने तहसीलदार और एसडीएम को ज्ञापन देकर वेतन विसंगतियां दूर करने की मांग की। गौरव सेनानी संघ के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया। गौरव सेनानी संघ के रिटायर्ड सुबेदार किशोर सिंह ने बताया की उनके और अधिकारियों के वेतन तथा पेंशन में काफी विसंगतियां हैं । किसी जवान का लड़ाई में हाथ कटने पर ₹28000 मिलता है जबकि अधिकारी का हाथ कटने पर डेढ़ लाख रुपए। हाथ हाथ में फर्क क्यों। इसी प्रकार शहीद वीरांगना होने पर भी पेंशन में काफी फर्क है। जवान की वीरांगना को 28000 रुपए मिलते हैं जबकि अधिकारी की वीरांगना को 155000 रुपए मिलते हैं। किशोर सिंह ने बताया कि विसंगतियां दूर करने की मांग को लेकर जंतर मंतर पर धरना चल रहा है। जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती यह आंदोलन जारी रहेगा।

Author