Trending Now




बीकानेर,हर खेल हमें कोई ना कोई सीख देता है, साथ ही हमारे व्यक्तित्व का विकास भी करता है। यह बात जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद कलाल ने गंगाशहर के आशीर्वाद भवन में आयोजित बीकानेर में प्रथम अंतरराष्ट्रीय ओपन ग्रांड मास्टर्स प्रतियोगिता के दौरान कही। कलक्टर कलाल ने कहा कि आप सभी बड़े भाग्यशाली हैं, जो मस्तिष्क विकास के इस खेल में हिस्सा ले रहे हैं। शतरंज से हमें जीवन के अनेक पहलुओं की सीख मिलती है। इस खेल में हर खिलाड़ी का अपना महत्व होता है। शतरंज में प्यादा भी राजा को पराजित करता है।

राजस्थान शतरंज संघ प्रदेशाध्यक्ष महावीर रांका ने जिला कलक्टर का स्वागत किया तथा आयोजन गतिविधियों से अवगत करवाया। इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, एडीएम पंकज शर्मा, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया  व व्यवसायी चिमनलाल अग्रवाल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता निदेशक एसएल हर्ष ने बताया कि कैटेगरी ए के चौथे राउण्ड की समाप्ति पर भारत के अभिजीत गुप्ता और ईरान के तहबाज अर्श चार-चार अंकों के साथ खिताबी दौड़ में सबसे आगे हैं। रूस के जीएम बोरिस और ईरान के ओमीदी आर्य का खेल बराबरी पर रहा। जॉर्जिया के पेन्टासुलाइया ने चेतन आनन्द को हराया। मंगोलिया के जीएम बचूलून ने मयंक चक्रवर्ती को हरायया। जबकि अनुज श्रीवत्री ने पौलेण्ड के जीएम क्रॉसिनकोव के साथ ड्रा खेला। प्रतियोगिता प्रबंधन से जुड़े पवन महनोत ने बताया कि कैटेगरी बी में बिहार के मोहित सोनी ने महाराष्ट्र के सर्वदे मिहिर को हराकर एकल बढ़त कायम की। राजस्थान के दिव्यांशु बाबेल ने महाराष्ट्र के अजय विरवानी को ड्रॉ पर रोका। कदव ओमकार ने अनुराग जायसवाल को हराया। दिनेश कुमार ने नितुल खरे को और भारत बंसल ने एसके राठौड़ को हराया।

Author