Trending Now


बीकानेर,केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘टीबी मुक्त भारत’ के संकल्प को साकार करने में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है। इसके मध्यनजर अधिक से अधिक लोग ‘निक्षय मित्र’ बनते हुए प्रत्येक क्षय रोगी को संबल देने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी ‘निक्षय मित्र’ के रूप में कार्य करेंगे तथा दूसरों को इसके लिए प्रेरित करेंगे।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल शनिवार को टीबी क्लिनिक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ओर से उपलब्ध करवाई गई ‘निक्षय पोषण किट’ के वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि क्षय रोग अब लाइलाज नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा देश को क्षय रोग मुक्त करने का संकल्प किया गया है। इस दिशा में सतत कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने रोटरी क्लब और खाद्य सुरक्षा अधिकारी का ‘निक्षय पोषण किट’ उपलब्ध करवाने के लिए आभार जताया और कहा कि यह दूसरों के लिए प्रेरणादाई साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत, संसार का पहला टीबी मुक्त देश बने, ऐसे प्रयास किए जाएं।
क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ. चंद्र शेखर मोदी ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में बताया और प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए टीबी मुक्त अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘निक्षय किट वितरण के विशेष अभियान के तहत जिले में पूर्व में 500 ‘निक्षय किट उपलब्ध करवाए। अब रोटरी क्लब द्वारा 200 तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा 80 किट उपलब्ध करवाए गए हैं।
इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध, श्याम पंचारिया तथा सुमन छाजेड़ ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में पीबीएम अधीक्षक डॉ सुरेंद्र वर्मा, गुमान सिंह राजपुरोहित, अशोक बोबरवाल, कौशल शर्मा, मोतीलाल हर्ष, शिवकुमार रंगा, दिलीप सिंह आड़सर, गोपाल अग्रवाल, श्याम सिंह हाड़ला, भवानी पाईवाल, रामेश्वर पारीक, रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुनील चमड़िया, जगदीप सिंह ओबेरॉय, पंकज पारीक, दीपक व्यास, डॉ. नवल गुप्ता, डॉ. गौतम लूनिया, डॉ. सुधांश खत्री, सुभाष मित्तल सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मालकोश आचार्य ने किया।

Author