Trending Now




बीकानेर,श्री पीपा क्षत्रिय समाज द्वारा श्री पीपा क्षत्रिय भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में आज के यजमान उमेश सोलंकी तथा ओम दैया ने पूजन किया

कथा वाचक पं.विजयशंकर छंगाणी ने आज की कथा में भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा भगवान श्री कृष्ण की प्रत्येक लीला दिव्य है तथा हर लीला का आध्यात्मिक पक्ष है।
उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा पूतना का वध, भगवान शंकर के जोगी के रूप में भगवान श्री कृष्ण के बालरूप के दर्शन, श्रीकृष्ण की माखन लीला,मटकी फोड़ने,कालिया नाग का वध,गोपिकाओं के साथ में रास लीला आदि का वर्णन किया।
उन्होंने गौ हत्या, ब्रह्महत्या तथा भूमि हरण को सबसे बड़ा पाप बताया।आज गोवर्धन पूजा की गई तथा गिरिराज धरण के छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया तथा भक्तों में वितरण किया गया।

आज उत्तम चन्द जी बडगुजर,प्रदीप दैया, किशन लाल सोलंकी, बद्री प्रसाद सोलंकी, गिरधर दैया, लक्ष्मण सोलंकी, मोडाराम सोलंकी, किशोर कुमार सोलंकी, राजकुमार दैया, अशोक जोशी,
ममोल देवी,जशोदा सोलंकी ,आशा सोलंकी,भगवती सोलंकी, संजू सोलंकी, सन्तोष दैया ,सम्पत देवी दैया, राज कवरी पंवार,शारदा दैया, रेखा चौहान सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा का आनंद लिया

कल छठे दिन की कथा मे मथुरा नरेश कंस का वध,भगवान श्रीकृष्ण द्वारा द्वारिका का निर्माण और भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मणी के विवाह की झांकी सजाई जाएगी।

 

Author