बीकानेर,सहकार से समृद्धि अभियान के तहत देश के सभी पंचायतों/गांवों को नई बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी तथा मत्स्य सहकारी समितियों से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजनान्तर्गत देश में कुल 10,000 नई एमपैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के उद्घाटन, इन समितियों के लिए प्रशिक्षण माॅडयूल का शुभारम्भ एवं इन समितियों को पंजीकरण प्रमाण पत्र/रूपे केसीसी/माईक्रो-एटीम इत्यादि वितरित किये जाने का जिला स्तरीय कार्यक्रम दिनांक 25 दिसम्बर, 2024 को रविन्द्र रंगमंच, बीकानेर में कल आयोजित होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम से जिले की हर पंचायत और गांव को सहकारी आंदोलन से जुड़ेगी। इन सहकारी समितियों को ग्रामीण स्तर पर आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण का माध्यम बनाया जाएगा। इससे प्रदेश के लाखों पशुपालन व मत्स्यपालन से जुड़े परिवार लाभान्वित होंगे। दुग्ध उत्पादकों, मत्स्य पालन और किसानों को गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ब्याज मुक्त ऋण देने से सहकारी सशक्त की दिशा को मजबूती मिलेगी।
केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधक रणवीर सिंह ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में पशुपालकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए यह कार्यक्रम क्रांतिकारी कदम है। इससे पशुपालक आर्थिक रूप से सशक्त बनेगे।
उरमूल की भागीदारी में संघ के प्रबंध संचालक बाबूलाल बिश्नोई ने कहा कि यह कार्यक्रम पशुपालकों के आर्थिक जीवन स्तर को बेहतर बनाने और इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। ब्याज मुक्त ऋण मिलने से दुग्ध उत्पादक अपने पशुओं के लिए बेहतर चारा, दवाइयाँ और अन्य आवश्यक सामग्री खरीद कर सकेंगे। इसे सहकारी समितियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा।
केन्द्रीय सहकारी बैंक व उरमूल डेयरी संघ ने जिले के सभी पशुपालकों एवं सहकारी समितियों के सदस्यों को कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। इस कार्यक्रम में पशुपालकों को न केवल सहकारी योजना की जानकारी मिलेगी बल्कि वे इन योजनाओं से प्रत्यक्ष लाभ भी उठा सकते है।