Trending Now


 

 

बीकानेर,स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के तहत नयाशहर मण्डल के द्वारा देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत तिरंगा यात्रा रैली में भैरवरतन सी.हा.सै. स्कूल एवं गीतांजलि स्कूल के नन्हे बच्चों को साथ लेकर तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया जो भैरोरतन स्कूल बैगानी चौक से शुरू होकर कोचरो का चौक, पुरानी जैल रोड़,देशभक्त चौक, सुनारों की बड़ी गुवाड़,सेठिया मौहल्ला,कोठारी मौहल्ला होते हुए वापस भैरोरतन स्कूल पर यात्रा का समापन हुआ।
इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम के विधायक श्री जेठानंदजी व्यास ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया और विधायक जी ने अपने उदबोधन में स्कूल के सभी विद्यार्थियों एवं कार्यकर्ताओं को कहा कि आज हम सब यहाँ एकत्रित हुए हैं उस ऐतिहासिक दिन को याद करने के लिए जब 15 अगस्त 1947 को भारत ने ब्रिटिश शासन से आज़ादी प्राप्त की। यह सिर्फ एक तिथि नहीं बल्कि अनगिनत बलिदानों संघर्षों और सपनों का परिणाम है।हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने न केवल अपने प्राणों की आहुति दी बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वतंत्र भारत का सपना भी साकार किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल गोलछा ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा रैली का उद्देश्य स्कूलों के बच्चों में एवं जनता में देश के प्रति सदभावना जागृत हो सके। भाजपा जिला प्रवक्ता जोगेंद्र शर्मा ने बताया कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज केवल तीन रंगों का कपड़ा नहीं है यह हमारे वीर शहीदों के बलिदान हमारी स्वतंत्रता और हमारी एकता का प्रतीक है। इस अवसर पर भाजपा जिलामंत्री किशन चौधरी ने कहा कि इस अभियान का संदेश है “घर-घर तिरंगा,दिल में भारत” जब हम अपने घर पर तिरंगा फहराते हैं, तो हम दुनिया को यह संदेश देते हैं कि भारत एकजुट है मजबूत है और अपने गौरव पर गर्व करता है। जिलामंत्री रामचन्द्र सोनी ने कहा कि मैं आप सभी से निवेदन करता हूँ कि 13 से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घर, कार्यालय,दुकानों और संस्थानों पर तिरंगा अवश्य फहराएँ तिरंगे का सम्मान करना और उसे सही तरीके से फहराना हमारा कर्तव्य है। और भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं जिला सदस्य एडवोकेट कुंदन सोनी ने विद्यार्थियों ओर कार्यकर्ताओं की तरफ हाथ बढ़ाते हुए कहा आओ इस बार आज़ादी का अमृत महोत्सव हम सब एक साथ पूरे जोश और गर्व के साथ मनाएँ ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी देशभक्ति की इस परंपरा को आगे बढ़ाएँ।
इस तिरंगा यात्रा रैली को सफल बनाने में भैरवरतन स्कूल के प्रधानाचार्य आनंद हर्ष,पीटीआई लोकेश व्यास,ऋतु भादानी,राखी मारू लक्ष्मीनारायण पुरोहित, मनोहर दहिया और गीतांजलि स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमति गीता सोनी, वंदना सोनी,पूजा सोनी का विशेष सहयोग रहा तथा इस यात्रा में नयाशहर मंडल महामंत्री सुनील जोशी,लोकेश कुमार हेमकार तथा हर घर तिरंगा अभियान के मंडल संयोजक संतोष आचार्य, सहसंयोजक मुकेश नायक, त्रिलोचन भारद्वाज एवं मंडल उपाध्यक्ष खेमचंद सोनी,जुगल खड़गावत तथा मण्डल मंत्री महेंद्र सोनी,पृथ्वीराज नायक,पूर्व पार्षद राजेन्द्र सोनी,नरेन्द्र सोलंकी,महेंद्र बरडिया,मधुसुदन शर्मा,रामेश्वर साधक,शंकर भादानी, दीपक सिंह दहिया,संजय कोचर,शंकर नायक,आशीष नायक,तुषार नायक,गोविंद नायक,करण नायक,हेमराज आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा अभियान रैली में अपना अमूल्य योगदान दिया।

Author