Trending Now


 

 

बीकानेर,जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छताः स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ के पोस्टर का विमोचन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक भारतवासी के लिए गर्व और अभिमान का दिन है। इस दिन राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने के साथ स्वच्छता की अभिनव मुहिम भी चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ और साफ-सुथरा रखना हमारा सामूहिक दायित्व है। इसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा आमजन के सहयोग से स्वंतत्रता दिवस पर 8 से 15 अगस्त तक स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने बताया कि अभियान के तहत गुरुवार को जिले के स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसी श्रृंखला में 9 से 15 अगस्त तक ग्राम पंचायतों में स्वच्छता का सघन अभियान चलाया जाएगा। जल संग्रहण स्त्रोतों की सफाई करवाई जाएगी। प्लास्टिक वेस्ट का संग्रहण करते हुए इनसे कलात्मक वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी तथा श्रेष्ठ कलाकृति बनाने वालों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋतुराज महला, अधीक्षण अभियंता धीर सिंह गोदारा, राजीविका के प्रबंधक दिनेश मिश्रा, कनिष्ठ तकनीकी सहायक रामनिवास, प्रदीप पांडिया आदि मौजूद रहे।

Author