Trending Now

बीकानेर,दोपहर को सादुलगंज स्थित लॉयन्स क्लब प्रांगण में  मित्र मंडली द्वारा “खुशी के क्षण” गीत संगीत के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजक कैलाश खरखोदिया ने बताया कि बीकानेर के जाने माने स्थानीय कलाकारों ने सदाबहार फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर एम. रफीक. कादरी, कैलाश खरखोदिया, इं.राजेश सांखला, डॉ सुरेन्द्र नाथ, कमलकांत सोनी, अयोध्या प्रसाद शर्मा, राजेश सांखला, ऐडवोकेट भवानी सिंह राजावत, विक्की बॉस सैनी , शिव शर्मा, प्रदीप कुमार पटपटिया, दीपक खत्री, डॉ अशोक, राजेन्द्र खरखोदिया, ओम कोटनीस, रवि भल्ला सहित आदि कलाकारों ने मंच से फि़ल्मी गीतों के स्वरों का जादू बिखेरा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यवसायी नरेश चुघ थे। विशेष मेहमानो में व्यवसायी अनिल तुलस्यानी, आनंद सिंह, सैय्यद अख्तर, विजय शंकर गहलोत, रामदेव खत्री आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन एंकर विक्की बॉस सैनी ने किया।

Author