 
                









बीकानेर,उदयरामसर जिन दत्त सुरिश्वर दादा गुरुदेव के मेले के अवसर पर आत्महत्या मुक्ति अभियान के अंतर्गत राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि आत्महत्या के बारे में सोचना भी महा पाप है करना तो बहुत दूर की बात l भगवान ने मनुष्य जीवन जियो और जियो जीने दो के आधार पर दिया है हम सबको अपने इस जीवन में पुण्य के कार्य करके मानव कल्याण करना चाहिए l नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष श्री महावीर ने रांका ने कहा कि विजय गुरु के इस संदेश से जन-जन में जागृति की एक लहर चली है इस अवसर पर 300 दर्शनार्थियों ने आत्महत्या नहीं करने की संकल्प पत्र भरे l कार्यक्रम में आत्महत्या मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय सह संयोजक श्री संजय सांड , प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री सुरेंद्र कुमार डागा, गंगाशहर प्रभारी श्री महावीर गिड़िया एवं विमल जी गोलछा एवं भीकम चाद जी लुनिया , बीकानेर प्रभारी विकास जी सुखानी ,ललिता जी सेठीया,जयश्री जी बांठिया की विशेष प्रेरणा से लोगों ने आत्महत्या करने का ना केवल संकल्प लिया बल्कि लोगों को भी आत्म हत्या नहीं करने के लिए प्रेरित करने का भी अपने मानसिकता उजागर की l
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        