
बीकानेर,वातानुकूलित कमरों से बाहर निकलकर ज्ञापन लेने में भी बिजली अधिकारियों को पसीने छूट गए और न केवल पसीना छूटा, बल्कि इतना नागवार भी गुजरा कि बिजली आपूर्ति की न्यायसंगत मांग कर रहे भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा ठोंक दिया । प्रजातंत्र में अपने हक की लड़ाई लड़ने वाले औऱ शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों को झूठे मुकदमों में फंसाने की कुचेष्टा करने वाले विभागीय अधिकारी यह समझ लें कि उनका यह आचरण किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। यह बात भाजपा के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष एवं विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कल के घटनाक्रम पर प्रेस को जारी बयान में कही । उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के नेताओं के दबाव में आकर हमारे संगठन पदाधिकारियों के खिलाफ झूठी कहानी बनाना ठीक नहीं है तथा न ही ऐसी पोपलीलाओं से हम डरने वाले हैं । बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा व कानून एवं व्यवस्था के मामले में राज्य सरकार फिसड्डी साबित हुई है तथा आज के अराजक माहौल में ऐसी सरकार को कुर्सी पर रहने का कोई हक नही है ।म, बिहारी बिश्नोईरी सरकार से मांग है कि हमारे कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दायर किए गए झूठे प्रकरण को वापस लें ।