Trending Now




जयपुर,राज्य के शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षको के साथ तबादलो में किए जा रहे दोहरे व्यवहार के कारण राज्य भर के शिक्षको व शिक्षक संघों ने मिलकर राजस्थान संयुक्त शिक्षक मंच के बैनर तले शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरना देकर राज्य सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष व मंच के सदस्य मोहर सिंह सलावद ने बताया की अगस्त माह में शिक्षको से तबादले हेतू ऑनलाईन आवेदन मांगें गए जिसमें राज्य के 85 हजार शिक्षको ने आवेदन किए मगर 9 माह भी सूची जारी नहीं हुई। जबकी अन्य सभी केडर वरिष्ठ अध्यापक,एचएम व्याख्याता,प्रधानाचार्य के तबादले किए जा चुके। जबकि तृतीय श्रेणी शिक्षको के 2018 के बाद आज तक तबादले नहीं हुए इस बार ऑनलाईन आवेदन भरवाकर आस जगाई लेकीन सुची जारी नहीं की। मंच ने तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल वन की नियुक्ति से पहले प्रतिबंधित व टीएसपी क्षेत्र में 3कार्यरत शिक्षको को राहत प्रदान करते हुए 33 जिलों के सभी शिक्षको के प्रति संवेदशीलता दिखाते हुए जल्द तबादला सूची जल्द जारी करवाने की मांग को लेकर शहीद स्मारक जयपुर में धरना दिया गया । उसके बाद मंच के प्रतिनिधि मंडल ने सचिवालय में मंच की ओर से सीएम के ओएसडी लक्ष्मण सिंह से वार्ता हुई ओर मंच का ज्ञापन सौफा जिस पर सिंह ने जल्द ही ज्ञापन सीएम साहब को भिजवाने का आश्वासन दिया। धरने को अखिल राज.एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़,शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,राज.शिक्षक संघ युवा के प्रदेशाध्यक्ष रामचंद्र जाखड़, महाराजा सूरजमल शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अक्षय कुमार निर्माण,राज.एकीकृत शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष गिर्राज शर्मा,राजस्थान शिक्षक संघ आजाद के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद जाखड़,माॅ भारती शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष नंदराम गुर्जर,

राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष शकील शेयद,
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज.कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष मूलचंद गुर्जर,टीएसपी संघर्ष समिति के पंकज पंडित,तबादला संघर्ष समिति के नरेश नाम,शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोकनाथ,शिक्षक संघ आजाद अरविंद जाखड़ ने मौजुद हजारों शिक्षको को संबोधित किया। धरने में शिक्षक संघ रेसटा की ओर से प्रदेश महामंत्री ऋषि पाकड़, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई, जयपुर मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष रामकेश दौसा, झालावाड़ जिलाध्यक्ष नवल सिंह मीना,जिला उपाध्यक्ष पप्पूलाल मीना, मुकेश कुमार,जालोर जिलाध्यक्ष सरदार सिंह पाकड़ सहित सैंकड़ों पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Author