Trending Now




बीकानेर,माली मालाकार कल्याण समिति जिला इकाई *अरवल* *जिला* स्तरीय बैठक महावीर चौक,धर्मशाला के प्रांगण में *रामाकांत* *मालाकार* के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षाविद ज्वाला प्रसाद भगत ने की जबकि संचालन पूर्व मुखिया नारायण भगत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश मुख्यालय से आए मुन्ना मालाकार प्रदेश संयोजक,प्रेम प्रकाश मालाकार संस्थापक,अशोक कुमार आजाद संरक्षक,अजय मालाकार व बैजनाथ मालाकार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,संतोष भंडारी जिला अध्यक्ष रोहतास,विनोद मालाकार,बसंत मालाकार वार्ड पार्षद,एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में आरंभ में आए हुए अतिथियों का सम्मान माला से कार्यक्रम आयोजक रामाकांत मालाकार ने की। अपने संबोधन में श्री मुन्ना मालाकार ने कहा कि प्रखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर पर माली मालाकार कल्याण समिति का सशक्त संगठन का निर्माण करना,महात्मा फुले एवं माता सावित्रीबाई फुले के आदर्शो,मूल्यो एवं सिद्धांतों को माली संगठन में सदस्यों के बीच समाहित करना इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है।

प्रखर युवा नेता *अजय* *मालाकार* ने कहा कि संगठन के अभाव में अधिकार की प्राप्ति मुश्किल है। इसके लिए संपूर्ण माली समाज के लोगों को एक साथ आना होगा एवं आवश्यकता पड़ने पर अपने अधिकार की प्राप्ति हेतु संघर्ष का बिगुल भी फूकना पड़ेगा। उपस्थित सभी माली समाज के लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। बैठक में सभी वक्ताओं ने विशेष रूप से शिक्षा पर फोकस कर शिक्षित समाज,सशक्त समाज बनाने पर जोर दिया। बैठक में सर्वसम्मति से माली मालाकार कल्याण समिति अरवल जिला इकाई की 15 सदस्यी जिला कमिटी गठित की गई। संगठन विस्तार करते हुए *जिला* *अध्यक्ष* पद पर *विकास* *कुमार* (मालाकार), जिला संरक्षक ज्वाला प्रसाद भगत (सेवानिवृत शिक्षक), जिला उपाध्यक्ष नारायण भगत (पूर्व मुखिया), रामाकांत मालाकार, जिला मंत्री रंजीत मालाकार, जिला कोषाध्यक्ष चंदन मालाकार, जिला सचिव गुड्डू भगत, जिला मीडिया प्रभारी शशि मालाकार, जिला संगठन मंत्री मोहन मालाकार, जिला कार्यकारणी सदस्य रामानुज मालाकार,पप्पू मालाकार,भरत मालाकार,प्रदीप मालाकार,शंभू मालाकार,हरि भगत सहित विभिन्न पदों पर मनोनीत किया गया। उपस्थित लोगों ने नवमनोनीत पदाधिकारी को बधाई एवं शुभकामना दी। मौके पर विचार प्रकट करने में श्री प्रेम प्रकाश मालाकार संस्थापक, अशोक कुमार आजाद संरक्षक, बैजनाथ मालाकार जिला अध्यक्ष औरंगाबाद, संतोष भंडारी जिला अध्यक्ष रोहतास, विनोद मालाकार, बसंत मालाकार वार्ड पार्षद, अयोध्या प्रसाद, रमेश मालाकार, चंदेश्वर मालाकार,सत्येंद्र मालाकार,मिथिलेश मालाकार,रतन राज मालाकार,प्रेम मालाकार,मदन भगत,सरोज भगत, टुन्नू मालाकार,मुन्ना भगत,संजय मालाकार,विनोद मालाकार,राकेश मालाकार,सुदामा मालाकार,पशुराम मालाकार,पुष्कर कुमार,रंजीत मालाकार,रविंद्र भगत,सुरेंद्र भगत, कुंदन भगत,रामेश्वर भगत,रोशन मालाकार,अशोक मालाकार,अक्षय कुमार,नंदन मालाकार,तीजू भगत, राजेश कुमार सहित सैंकरो माली समाज के लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन नारायण भगत के द्वारा किया गया। अंत में सभी माली समाज के लोगों ने माली मालाकार कल्याण समिति में आस्था व्यक्त करते हुए एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।

Author