Trending Now

बीकानेर,ईवा क्लासेज ने SSC CGLE-2024 में चयनित विद्यार्थियों के लिए रविन्द्र रंगमंच में किया पारितोषिक वितरण एवं सम्मान समारोह
मंच का संचालन किशोर सर द्वारा किया गया । मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में एम.एल.ए डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल तथा काॅन्सेप्ट इंस्ट्यिूट के डायरेक्टर भुपेन्द्र मिड्ढ़ा रहे। एम.एल.ए डाॅ. विश्वनाथ ने विद्यार्थियों को बताया कि कठीन परिश्रम व लगातार प्रयास करने पर सफलता जरूर मिलती है तथा बताया कि बीकानेर को एस.एस.सी का परिचय बताने वाला प्रथम संस्थान ईवा क्लासेज है। जिसने प्रतिवर्ष एस.एस.सी. एग्जाम्स में सफलता के रिकाॅर्ड बनाऐं।
भुपेन्द्र जी मिड्ढ़ा सर ने बताया कि सफलता के पीछे माता-पिता, गुरुजनों तथा विद्यार्थी का स्वयं का कठिन परिश्रम होता है।
जी.के. अमित सोनी सर ने बताया कि सपनों तथा सफलता के बीच पुस्तकों को जोड़ दो तथा पुस्तकों से पूर्णतः दोस्ती कर लो। सफलता जल्द ही मिल जाती है।
छात्र अभिभावाक शिव लाल जी गोदारा ने बताया कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीयेगा वो दहाड़ेगा।
ईवा क्लासेज के डायरेक्टर डाॅ. जालूराम मोटसरा ने बताया कि ईवा कलासरूम में से एस.एस.सी. सी.जी.एल.ई 2024 में 41 विद्यार्थियों का चयन हुआ और प्रत्येक विद्यार्थी को 5000 रूपये का पारितोषित दिया । प्रतिवर्ष सफलता के नये रिकाॅर्ड बनाने का अपना दृढ़ निश्चय दौहराया व अपनी अनुभवी टीम के कठिन परिश्रम का परिणाम बताया ।
मंच पर ईवा टीम – अमित सोनी सर, दीपक सर, रवि सर, विरमदेव सर, जयप्रकाश गहलोत सर, डाॅ. श्रीनिवास शर्मा तथा भव्य कटारिया सर उपस्थित रहे तथा आर.ए.एस. शारदा चैधरी, पवन कस्वां और महीपाल मोटसरा उपस्थित रहे।
पूर्व में सफल विद्यार्थियों एवं वर्ष 2024 एस.एस.सी.-सी.जी.एल.ई में सफल विद्यार्थियों ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया व वि़द्यार्थियों ने बताया कि ईवा क्लासेज के स्टडी मैटेरियल को पढ़कर उन्होंने न केवल उन्होंने एस.एस.सी. बल्कि रेलवे बैक, ग्राम सेवक, पटवारी और कई एग्जाम भी क्रैक किए है।

Author