Trending Now












बीकानेर,प्रदेश में गायों में फैली लंपी बीमारी को लेकर आज खाजूवाला, दंतोर, पूगल सहित आस पास के कस्बे के प्रतिष्ठान बंद रहे। सुबह से ही दुकानदारों ने प्रदेशव्यापी आह्वान पर अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर गायों में फैल रही लंपी बीमारी को लेकर राज्य सरकार के प्रति आक्रोश जताया। बीमारी के नियंत्रण के प्रभावी व्यवस्था नहीं होने से लोग नाराज दिखे। ऐसे में गोपाल गौ सेवा संस्थान खाजूवाला के नेतृत्व में व्यापारियों व आमजन ने उपखंड अधिकारी को बीमारी से ग्रस्त गोवंश का इलाज करवाने व प्रभावी व्यवस्था करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। गौशाला संस्थान के अध्यक्ष शंकर लाल पारीक ने बताया कि प्रदेश भर में लंपी स्किन के कारण प्रदेश भर में हजारों की संख्या में गोवंश की मौत हुई है। लेकिन केन्द्र व राज्य सरकार इस पर प्रभावी नियंत्रण नहीं कर पा रही है। इसको लेकर प्रभावी नियंत्रण व्यवस्था की मांग रखी है।

Author