Trending Now












बीकानेर,भामाशाह फूलाराम विश्नोई द्वारा अपने पुत्र शहीद पूनमचंद विश्नोई की याद में जल मंदिर का निर्माण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रह्लाद की ढाणी रोड़ा में करवाया गया । जल मंदिर को बहु उपयोगी बनाया गया है जिससे विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थी गण तो इस्तेमाल कर ही सके साथ ही बाबा रामदेव मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भी इस जल मंदिर का उपयोग मुख्य मार्ग से कर सकते हैं जल मंदिर का शुभारंभ करते हुए नोखा के विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा की अपनों की यादों को हमेशा के लिए संजोय रखने का इससे बेहतर उदाहरण दूसरा कोई हो नहीं सकता इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक भागीरथ राय चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया और भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया । लोकप्रिय विधायक बिहारी लाल बिश्नोई के सहयोग से विद्यालय में दो कक्षा कक्ष निर्माण, कंप्यूटर लैब , चार दीवारी की ऊंचाई, सुलभ कॉम्लेक्स निर्माण कार्य तथा प्रांगण में ब्लॉक्स लगवाने की घोषणा पर ग्रामीणों ने खुशी प्रकट की । भामाशाह फूलाराम विश्नोई ने दो पंखे तथा भामाशाह भागचंद बिश्नोई ने पांच पंखे भेंट किए जाने पर विद्यालय परिवार ने आभार प्रकट किया ।लोकार्पण अवसर पर अंतराष्ट्रीय भागवत कथा वाचक धर्मेश जी महाराज ,भागीरथ राय चौधरी, करणी सिंह राठौड़, अनोपचंद भादू ,बाबा रामदेव सेवा प्रन्यास के रामनारायण भादू, रोड़ा , सरपंच प्रतिनिधि ऋषि राज सिंह राठौड़ ,भागचंद बिश्नोई ,रामरतन तरड प्रधान प्रतिनिधि ,रामेश्वर देहडू,ओमप्रकाश भादू शिक्षक नेता, भंवर लाल भादू, केदार महाराज ,बनवारी लाल बिश्नोई, रामरतन बिश्नोई ,कैलाश भादू, शंकर लाल भादू, हरी राम भादू ,गोविंद राम विश्नोई ,शिव धन विश्नोई ,हनुमान विश्नोई ,मोहन सुथार, भरत भादू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Author