Trending Now












बीकानेर,परदेशियों की बगीची मुक्तिधाम समिति का प्रतिनिधिमंडल मिला जिला कलक्टर से परदेशियों की बगीची मुक्तिधाम समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल से मिलकर चोपड़ा कटला स्थित जनता क्लिनिक में लैब स्थापित करने, स्टाफ की नियुक्ति व चिकित्सा संकुल का उद्धघाटन करवाने बाबत मिला | समिति उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा दी गई सुविधा जनस्वास्थ्य योजना के लिए एक ही छत के नीचे एलोपैथिक, होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक की सुविधा समिति द्वारा करीबन 200 से अधिक आमजन को ओपीडी का लाभ मिल रहा है | यहाँ संचालित जनता क्लिनिक में लैब की स्थापना व स्टाफ की नियुक्ति के लिए समिति द्वारा पूर्व में भी निवेदन किया जा चुका है | समिति के कोषाध्यक्ष दिनेश वत्स ने बताया कि भामाशाहों के अथक प्रयासों से एक ही छत के नीचे एलोपैथिक, होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक की सुविधा मिल RHIUI है जिसके कारण यह राजस्थान का पहला चिकित्सा संकुल है जहां तीनों चिकित्सा सेवाएं आमजन को एक ही छत के नीचे मिल रही है | इसमें राजस्थान सरकार व जिला प्रशासन के सहयोग से निशुल्क डॉक्टर परीक्षण व चिकित्सा सेवा व सभी तरह की दवाइयों का लाभ दिया जा रहा है | जिला कलक्टर महोदय द्वारा पूर्व में इस चिकित्सा संकुल का अवलोकन भी किया गया जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत भी उपस्थित हुए थे | साथ ही समिति द्वारा जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल से इस चिकित्सा संकुल का उद्धघाटन हेतु भी निवेदन किया गया | इस अवसर पर प्रदीप भारद्वाज,दिनेश वत्सू, नरेन्द्र शर्मा, योगश चन्द्र मार्गत,अजय गर्ग,मनोज कल्ला,प्रमोद शर्मा मौजूद रहे।

Author