
बीकानेर, हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को गंगा राजकीय संग्रहालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संग्रहालय अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि हिंदी दिवस के अवसर पर समंदसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 51 विद्यार्थियों को संग्रहालय अवलोकन के लिए आमंत्रित किया गया था। इस दौरान ‘राजभाषा हिंदी’ पर आधारित निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें खुशबू शर्मा प्रथम, लीला गोदारा द्वितीय तथा मुकेश कुमार शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। संग्रहालय अध्यक्ष ने तीनों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस दौरान विद्यार्थियों ने संग्रहालय का अवलोकन भी किया। उन्होंने महाराजा गंगासिंह के जीवन पर आधारित छायाचित्रों के माध्यम से उनके जीवन के बारे में जाना और यहां संग्रहित सिक्कों, मूर्तियों एवं लघुचित्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की।