Trending Now












बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय एवं अलवर राजऋषि कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मानवाधिकार विषयक तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास थे।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलनों की सार्थकता तभी सिद्ध होगी, जबकि आमजन इसके मूल को अपने जीवन में उतारेगा। उन्होनें कहा कि पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से मानवाधिकार की रक्षा हो सकेगी। राजूवास परिसर में अपने बचपन के दिनों का स्मरण करते हुए व्यास ने कहा कि राजूवास का भवन ऐतिहासिक है एवं इसके मूल रूप को बनाये रखना अत्यावश्यक है। उन्होनें कहा कि सरकारों द्वारा चलाये जा रहे समाजपयोगी योजनाओं की मॉनिटरिंग बेहद आवश्यक है। आम जनता को इसका अधिकाधिक लाभ उठाना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए राजूवास के कुलपति डाॅ. एस. के. गर्ग ने कहा कि मानवाधिकार की रक्षा करना केवल सरकारों का ही कर्त्तव्य नहीं है। इसके लिये आमजन को भी सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के साथ साथ कर्त्तव्यों का पालन भी करना होगा। डाॅ. गर्ग ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं को मानवाधिकार के बारे में नवीनतम जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा उद्यमी पवन महनोत एवं अविनाश मोदी मौजूद रहे।
कॉलेज प्राचार्या डॉ. विजयश्री गुप्ता ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन में 20 देशों के लगभग 600 शिक्षाविदों एवं वैज्ञानिकों ने पर्यावरण एवं मानवाधिकार संबंधित व्याख्यान प्रस्तुत किए। एमएस काॅलेज द्वारा पहली बार आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मानवाधिकार एवं पर्यावरण संबंधी विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
आयोजन सचिव डाॅ. शशि वर्मा ने बताया कि अंतिम दिन डाॅ. अरूणा भारद्वाज, डाॅ. विनोद भारद्वाज एवं डाॅ. अनिला पुरोहित ने विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता की। इन सत्रों में मलेशिया की शजीगाला ने मानवाधिकार, डूंगर काॅलेज के डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित ने मोबाइल फोन के प्रभाव तथा इंग्लैण्ड के डाॅ. बी.एम.लाम्बा ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। आरआर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. हुक्म सिंह ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में डूंगर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. जी.पी.सिंह, पूर्व प्राचार्य डाॅ. शिशिर शर्मा, डाॅ. अरूणा भारद्वाज, डाॅ. उज्जवल गोस्वामी, डाॅ. रजनी शर्मा, डाॅ. नीरू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Author