Trending Now










बीकानेर,राजस्थान वित निगम के प्रबंध निदेशक हरि मोहन मीणा ने कहा कि उद्यमियों के सहयोग के लिए निगम तत्पर है। उद्यमी निगम की योजनाओं से जुड़ते हुए इनका अधिक से अधिक लाभ लें ।

जिला उद्योग संघ भवन में शुक्रवार को आयोजित औद्योगिक शिविर में मीणा ने उद्यमियों से संवाद किया और निगम की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने निगम को सुदृढ़ करने हेतु उद्यमियों से निगम से जुड़ने की अपील की। शिविर में शाखा प्रबंधक रिछपाल पावड़िया ने युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना, सरल ऋण योजना एवं गुड बोरोवर्स ऋण योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में राज्य सरकार द्वारा 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाता है।
शिविर में रीको आर एम एस पी शर्मा, जिला उद्योग संघ बीकानेर के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद पचीसिया, सचिव वीरेंद्र, शांति लाल बोथरा, चेतन पनिया, गौरव माथुर, प्रशांत कांसल,अमित गोयल, राकेश कोचर, के एल बोथरा, सुरेश सेठी, गोपी किशन, पीयूष सेठी आदि ने भागीदारी की।

Author