Trending Now




बीकानेर,बीकानेर के पटेल नगर में स्थित पटेल बाल विहार व्यायामशाला में 29 जुलाई से शुरू हुए नि:शुल्क कुश्ती प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन बीकानेर शहर के युवाओं समेत फौजी भाइयों को भी 70 वर्षीय उस्ताद जगन पुनियां कुश्ती के दाव-पेचो की बारीकियां निरंतर सीखा रहे हैं। 29 जुलाई को शुरू हुए कुश्ती शिविर के दिन जिला कुश्ती संघ के कमल कल्ला,अरुण कुमार जी पांडे,सुशील कुमार जी डूड्डी,जसवेन्दर सिंह जी,मानसिंह जी सियाग,प्रदीप कुमार जी, भवानी सिंह जी चौहान उपस्थित हुए और इन्होंने वृक्षारोपण कर शिवर को यादगार भी बनाया, शिवर निरंतर चलेगा। व्यायामशाला के रामप्रताप पहलवान ने बीकानेर के तमाम युवकों से अपील की है कि सावन के महीने में अखाड़े में जोर करने का आनंद ही कुछ अलग होता है और इस तरह के अवसरों में नौजवान युवा एवं बच्चे मिट्टी के अखाड़े में कुश्ती कर अपने शरीर को मजबूत बना सकते हैं,अधिक भीड़-भाड़ में कुश्ती के दाव-पेच देखने एवं पहलवानों पर आजमाने से ही सीखे जाते हैं ऐसे अवसरों को गंवाना नहीं चाहिए निरंतर व्यायामशाला पहुंचे और इस अवसर का फायदा उठाएं। फिलहाल फौजी भाइयों समेत 60 से 70 युवा व प्रातः कालीन कुश्ती के दाव बारीकी से सीख रहे हैं। इन तीन दिनों में “ढाक” दाव सीख चुके युवाओं में बड़ा ही कुश्ती के प्रति लगाव एवं उत्साह बढा है।

 

Author