
बीकानेर। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है आये दिन आपसी रंजिश के चलते बदमाशों प्रवृति के लोग घरों में घुसकर महिलाओं व पुरुषों के साथ मारपीट व महिलाओं के साथ अभद्रता का व्यवहार करते है। ऐसा ही एक मामला सदर थाने में दर्ज हुआ है जिसमें दीपक सैनी पुत्र प्रेमरतन सैनी जाति मालि निवासी टोकला हाऊस के पास पुरानी गिन्नाणी ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि हम सभी अपने घर में सो रहे थे तभी रात को 10.30 बजे आपसी रंजिश के चलते कैलाश सोनी पुत्र इन्द्रचंद सोनी निवासी बी.सेठिया गली, विकास सोनी, रमण, बसंत सोनी, विशाल सोलंकी व अन्य दस पन्द्रह लोग चाकू, पिस्टल सहित घर में घुसे और हम पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे मेरे भाई हेमंत सैनी व मेरे शरीर पर चोट लगी क्योकि मेरे भाई के शरीर में चाकू से करीब 10 वार किये तथा हाथ पैरों पर गंभीर चोटे आई है। उन्होंने घर के कमरों के दरवाजे व अन्य सामान को तोडफ़ोन कर कचरा बना दिया तथा घर में उपस्थित महिलाओं के साथ अभद्रता की तथा मारपीट की। पुलिस ने धारा 341, 323, 354, 143 के तहत मामला दर्ज किया है।