
बीकानेर। डेयरी में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट करने और अलमारी से पैसे ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में महाजन पुलिस थाने में जैतपुर निवासी मदननाथ ने नेतराम,दौलतराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना अर्जुनसर स्थित दुध की डेयरी में 30 जनवरी की शाम को करीब साढ़े पांच बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी पिकअप गाड़ी लेकर आए और डेयरी में गाली गलौच करते हुए घुसे। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थी की डेयरी की अलमारी से पैसे व सामान उठा लिया। जब कर्मचारियों ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियेां ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।