












बीकानेर, संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने कहा कि विभिन्न विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए शहर में यातायात की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि आमजन को परेशानी का सामना ना करना पड़े। संभागीय आयुक्त मीणा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग, भीड़ भरे बाजारों से अतिक्रमण हटाने, सड़कों की स्थिति, कोटगेट-सांखला फाटक अंडरब्रिज की कार्य प्रगति, गणतंत्र दिवस से पहले शहर में साफ सफाई इत्यादि को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में बनाई कमेटी
मीणा ने अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह यादव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया। जिसमें एडीएम सिटी, एडिशनल एसपी, निगम और बीडीए के उपायुक्त, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को शामिल करते हुए निर्देशित किया कि यह कमेटी शहर का दौरा कर भीड़ भरे बाजारों में अतिक्रमण चिन्हित करने, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का सुगम बनाने, सड़कों की स्थिति, पार्किंग इत्यादि की सुगम व्यवस्था करने का कार्य करेगी।
प्रत्येक दो महीने में कमेटी का करेगी शहर का दौरा
संभागीय आयुक्त ने कहा कि यह समिति नियमित रूप से कार्य करेगी। प्रत्येक दो महीने में यह कमेटी शहर का दौरा करेगी और ट्रैफिक, पार्किंग, अतिक्रमण चिन्हिकरण , सड़कों की स्थिति इत्यादि का जायजा लेकर इसे सुगम बनाएगी। समय समय पर संभागीय आयुक्त, आईजी, जिला कलेक्टर और एसपी भी कमेटी के साथ दौरा करेंगे। मीणा ने कहा कि कमेटी अतिक्रमण के मामलों में पहले अतिक्रमण को चिन्हित कर ले। फिर लोगों से समझाइश करे और जरूरत पड़ने पर अतिक्रमण हटवाए।
कोटगेट-सांखला फाटक अंडरब्रिज कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश
मीणा ने कोटगेट-सांखला फाटक अंडरब्रिज कार्य की समीक्षा करते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कार्य की गति बढ़ाने और लगातार फॉलो अप लेने के निर्देश दिए। साथ ही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सड़कों का कार्य फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। एसई पीडब्ल्यूडी ने बताया कि शहर की कुल 134 सड़कों के कार्य में से 28 सड़कों का कार्य पूर्ण हो गया है।
रतन बिहारी पार्क में बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग
नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष ने बताया कि रतन बिहारी पार्क में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाएगी। इसका प्रस्ताव भिजवाया गया है।साथ ही उन्होंने बताया कि निगम की ओर से विभिन्न सड़कों से गाड़े इत्यादि को हटवाया जाता है। लेकिन वे अगले दिन फिर से सड़क पर आ जाते हैं लिहाजा इसकी सतत निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।
दीपावली पर बीडीए द्वारा शहर में की गई लाइटिंग की हुई प्रशंसा
आईजी हेमंत शर्मा ने दीपावली के समय बीडीए के द्वारा शहर में की गई लाइटिंग की प्रशंसा की। संभागीय आयुक्त ने कहा कि जयपुर की तर्ज पर बीकानेर में भी जनता शहर की लाइटिंग देखने बाहर निकली। आईजी ने जयपुर रोड़ पर और शहर के विभिन्न इलाकों में साइनेज बोर्ड लगाने की आवश्यकता जताई।
बैठक में आईजी हेमंत शर्मा, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी कावेन्द्र सागर, निगम कमिश्नर मयंक मनीष, बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता, एसडीएम बीकानेर आईएएस महिमा कसाना, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह यादव, एडीएम सिटी रमेश देव, एडिशनल एसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़, तहसीलदार बीकानेर निशीकांत एसई पीडब्ल्यूडी ओपी मंडार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नरेश निर्वाण समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
