Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ECB) के सेंट्रल डौम में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्टूडेंट एक्टिवीटी सेंटर द्वारा अत्यंत भव्य, अनुशासित और राष्ट्रभावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश जाखड़ ने वंदे मातरम् की ऐतिहासिक विरासत और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उसकी निर्णायक भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह गीत केवल एक काव्यात्मक रचना नहीं, बल्कि एक एकीकृत राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक था जिसने करोड़ों भारतीयों में साहस, जागरण और स्वाभिमान का संचार किया। डॉ. जाखड़ ने यह भी उल्लेख किया कि इस गीत की सांस्कृतिक गहराई आज भी भारतीय समाज और युवा पीढ़ी को प्रेरित करती है।

इसके उपरांत रजिस्ट्रार डॉ. अमित सोनी ने अपने प्रभावशाली संबोधन में “बंग भंग मोमेंट” की अवधारणा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र गीत भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जन-उद्भव और देशभक्ति की अनूठी अनुभूति का प्रतीक था। उन्होंने बताया कि वंदे मातरम् न केवल देश भक्ति और अखंडता का प्रतीक है, बल्कि यह राष्ट्रीय एकजुटता को भी सशक्त रूप से अभिव्यक्त करता है।

कार्यक्रम में डॉ. चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली, डॉ. एस. के. बिश्नोई, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. संजीव जैन, डॉ. सुभाष पंवार, डॉ. विनीत कुमार, डॉ. कुणाल भूषण रंगा, डॉ. सुरेंद्र सिंह तंवर, डॉ. अरुण पुरोहित, डॉ. विशाल गौर, डॉ. रविंद्र पंचारिया, डॉ महेंद्र व्यास, डा. गणेश प्रजापत, डॉ. चैनाराम, डा. जितेंद्र जैन, डॉ ऋतुराज सोनी, डॉ. प्रीति नरुका, डॉ. पूजा भारद्वाज, डॉ. रेखा स्वामी, डॉ. गरिमा प्रजापत, डॉ. शिवांगी बिस्सा, तथा सभी शिक्षक, अशैणिक कर्मचारी तथा छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में नेशनल कैडेट कॉर्प्स (NCC) की उपस्थिति ने पूरे आयोजन में अनुशासन, सम्मान और गरिमा का उत्कृष्ट समावेश किया। वहीं सुरक्षा कर्मियों ने पूरे कार्यक्रम को सुचारू, सुरक्षित और प्रभावी रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस समारोह में 500 से अधिक सदस्यों—शिक्षक, कर्मचारी और छात्रों सहभागिता रही, जिसने ECB समुदाय की सामूहिक राष्ट्रभक्ति, सहभागिता और उत्साह को प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम का समापन अत्यंत प्रेरणादायक क्षण के साथ हुआ, जब उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में, सामूहिक रूप से महान और अमर गीत वंदे मातरम् का गायन किया। इस सामूहिक स्वर ने पूरे परिसर में देशभक्ति, एकजुटता और गर्व की अनुभूति को चरम पर पहुँचा दिया, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक और यादगार बन गया।

Author