Trending Now




बीकानेर/जयपुर। राजस्थान में पेपर लीक माफियाओं की कुण्डली खंगालने में जुटी एसआईटी अब उन डमी अभ्यार्थियों की हिटलिस्ट में बना रही है जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पकड़े जा चुके है। इनमें बीकानेर में पकड़े गये कई डमी परीक्षार्थी भी शामिल है। दरअसल एसआईटी ने पेपर लीक माफियाओं की जड़े खोदने के लिये हेल्पलाइन नंबर 9530429258 जारी किये है। इन नंबरों पर पिछले 26 दिन में आठ प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक व डमी अभ्यर्थियों के बैठने से संबंधित 826 शिकायत मिली है। जानकारी के अनुसार इनमें सबसे अधिक उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा से संबंधित 225 मिली। शिक्षक भर्ती से संबंधित 99, रीट संबंधित 90, जेईएन भर्ती की 56, प्रयोगशाला सहायक की 36, पीटीआई भर्ती की 35, एलडीसी भर्ती की 26 और ईओ/आरओ प्रतियोगी परीक्षा पेपर लीक व डमी अभ्यर्थियों से संबंधित 11 शिकायत मिली। एसओजी की टीम इन सभी शिकायतों की तस्दीक कर रही है। इसके अलावा एसआईटी ने अपनी इंटेलिजेंसी टीम के जरिये प्रदेशभर में उन अभ्यार्थियों का पता लगाने में जुटी है जो पेपर लीक माफियाओं के संपर्क में रहे है।

दस दिन के रिमांड पर चारों सरगना
जानकारी में रहे कि एसओजी ने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा मामले में पेपर लीक गिरोह के अलग-अलग बार सरगना को जयपुर, उदयपुर व अजमेर जेल से गिरफ्तार किया है। एसओजी ने उदयपुर जेल से भूपेन्द्र सारण व अशोक नाथावत, जयपुर जेल से जगदीश बिश्नोई और अजमेर जेल से शेरसिंह मीणा को शनिवार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपियों को रविवार को जयपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को 10 दिन के रिमांड पर एसओजी के सुपुर्द किया गया। एसओजी आरोपियों से उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले लेकर किस-किस अभ्यर्थी को दिया। इस संबंध में पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि एसओजी के रडार पर आरपीए में प्रशिक्षण ले रहे आधा दर्जन से अधिक थानेदार है, जिनको गिरफ्तार किया जा सकता है। एसओजी इसी मामले में 16 प्रशिक्षु थानेदारों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा गिरोह के अन्य पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

Author