Trending Now












बीकानेर, ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को धरणीधर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। साथ ही यहां पौधारोपण भी किया। उन्होंने मंदिर परिसर में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा इनकी सराहना की। डॉ. कल्ला ने कहा कि तीन सौ से अधिक वर्ष पुराने इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यह जन-जन की श्रद्धा का केंद्र है। यहां विकास के विभिन्न कार्य करवाए जा रहे हैं। जल्दी ही यहां पानी की टँकी बनाई जाएगी। वहीं यहां जनता क्लिनिक भी स्वीकृत की गई है। नगर निगम द्वारा भी लगभग 30 लाख रुपये की लागत से चार दीवारी का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में और अधिक पौधे लगाए जाएं तथा यहां प्रतिदिन आने वाले कार्यकर्ता इनकी देखभाल का संकल्प लें। उन्होंने धरणीधर मन्दिर परिसर में पीपल के पेड़ लगाने का आह्वान किया तथा कहा कि पीपल ऑक्सीजन का प्रमुख स्त्रोत होता है। शास्त्रों में भी इसके महत्त्व के बारे में बताया गया है। इससे पहले ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने महादेव का अभिषेक किया। इस दौरान पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य, आनंद जोशी, बंशीलाल आचार्य, नरेंद्र आचार्य, दुर्गाशंकर आचार्य, नवल आचार्य, पंकज आचार्य, राजकुमार व्यास, अप्पू आचार्य आदि मौजूद रहे।

Author