बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी गुरुवार सुबह 11 बजे कोलायत के राणासर में जाम्भाणी साहित्य पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे। गुरुवार एवं शुक्रवार को कोलायत के विभिन्न स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ऊर्जा मंत्री शनिवार को सुबह 11 बजे कृषि विपणन विभाग द्वारा ग्राम गांधी से मिठड़िया तक नव निर्मित सड़क, विधायक निधि कोष द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र गांधी में स्वीकृत 3 किलोवाट के सोलर प्लांट सहित विधायक निधि कोष द्वारा ग्राम गांधी में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे। सायं 5 बजे मेघवाल धर्मशाला श्री कोलायत में विधायक निधि को से नवनिर्मित चार हॉल मय बरामदा एवं सीसी ब्लॉक निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे। रात्रि 9 बजे मेघवाल महापंचायत संस्था कोलायत द्वारा आयोजित बाबा रामदेव जी के जागरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
श्री भाटी रविवार सुबह 11 बजे विद्या देवी पेट्रोल पंप,गजनेर-चाण्डासर रोड, चाण्डासर का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 2 बजे गंगापुरा में नव स्वीकृत 33 के.वी. जी.एस.एस का शिलान्यास करेंगे।
ऊर्जा मंत्री सोमवार को प्रातः 10 बजे खाखूसर में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे तथा खाखूसर में विधायक निधि कोष, पंचायत समिति मद एवं ग्राम पंचायत द्वारा स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। दोपहर 2 बजे झझू में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के नवीन भवन का शिलान्यास करेंगे। झझू में विधायक निधि कोष,पंचायत समिति मद, ग्राम पंचायत मद एवं डीएमएफटी योजना में स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
श्री भाटी मंगलवार को प्रातः 10 बजे केशरदेसर जाटान में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक निधि कोष से निर्मित टीन शेड सहित नवनिर्मित कक्षा-कक्षों एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। केशरदेसर जाटान से गीगासर तक नवनिर्मित 9 किलोमीटर मिसिंग लिंक डामर सड़क का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 2 बजे गीगासर में राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन, गीगासर से सूजासर तक 9 किमी. नवीन डामर सड़क तथा अंबासर में 33 के.वी. जीएसएस के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे।
श्री भाटी बुधवार को सुबह 11 बजे श्रीकोलायत में नव स्वीकृत एवं नवगठित क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड का उद्घाटन एवं संचालक मंडल के कार्यग्रहण समारोह में शामिल होंगे। बजट घोषणा में स्वीकृत श्रीकोलायत में जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग अधिशासी अभियन्ता कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। श्रीकोलायत में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन की चार दीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र में पंचायत समिति मद से स्वीकृत विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।