Trending Now












बीकानेर, ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को करणी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यान में पौधारोपण अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि औ़द्योगिक इकाईयों से निकलने वाले धुएं और अपशिष्ट पदार्थों के कारण पर्यावरण प्रदूषण का खतरा रहता है। ऐसे में औद्योगिक क्षेत्रों में अधिक से अधिक पौधे लगाकर इनकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा औद्योगिक इकाईयां इस कार्य के लिए आगे आएं और अपनी इकाई परिसर और इनके आसपास पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में आमजन में पौधारोपण के प्रति जागरुकता आई है। यह स्तर बना रहे तथा विभिन्न क्षेत्रों में सघन पौधारोपण किया जाए।
करणी औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कोठारी ने बताया कि उद्यान में 110 पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान बृज मोहन चांडक, नारायण बिहाणी, ओमप्रकाश चौधरी, अशोक कुमार चांडक, कमल कुमार नागल, महेश प्रजापत, गौरी शंकर सोमाणी तथा नजमुद्दीन आदि मौजूद रहे।

Author