Trending Now




बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने श्रीकोलायत में सार्वजनिक स्थल वैष्णव सार्वजनिक संस्था रूघनाथ जी मंदिर के पास टीन शेड का उद्घाटन किया। इसका निर्माण पंचायत समिति मद से 17 लाख 92 हजार रुपए की लागत से हुआ है।
इस अवसर पर रूघनाथ मंदिर में समिति द्वारा कथावाचक श्री जगद्गुरु रामस्वरूपाचार्य के सानिध्य में चल रही रामकथा में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रामकथा को सुना और कहा कि यह धरती प्रसिद्ध ऋषि कपिलमुनि की तपस्थली रही है और यहां कपिलमुनि मंदिर है। कपिल सरोवर में स्नान करना श्रृद्धालु अपना सौभाग्य समझते और कोलायत सरोवर में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है यह श्रद्धा भी भक्तों में है।
उन्होंने इस परिसर में विकास के काम करवाने की मांग पर कहा कि सीसी ब्लॉक निर्माण करवाने सहित अन्य विकास कार्य करवाए जाएंगे।
इस अवसर पर कोलायत प्रधान पुष्पा देवी सेठिया, मनीराम सेन, गडियाला सरपंच रामेश्वर लाल भूतड़ा, झंवर लाल सेठिया, ओम प्रकाश सेन, विकास अधिकारी मांगीलाल, मूलचंद पंचारिया, भंवर लाल खिखनिया आदि उपस्थित थे।

Author