Trending Now




बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को बीठनोक में 33/11 केवी जीएसएस का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस पर 3.15 एमवीए क्षमता का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। इस जीएसएस को बज्जू के 132 केवी जीएसएस से 33 केवी की विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी। इससे विभिन्न श्रेणियों के 2 हजार 200 उपभोक्ताओं तथा 140 कृषि नलकूप धारकों को उच्च गुणवत्तापरक विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण पर 278 लाख रूपये व्यय हुए हैं। इस जीएसएस के निर्माण से प्रतिवर्ष लगभग 6.05 लाख यूनिट की बचत होगी एवं अंतिम छोर के उपभोक्ताओं को पूर्ण वॉल्टेज प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि यह जीएसएस श्रीकोलायत में ऊर्जा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने जीएसएस की चारदीवारी निर्माण शीघ्र करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गर्मी और नहरबंदी के दौरान ग्रामीणों को पेयजल उपलब्धता को लेकर परेशानी नहीं हो इसके मद्देनजर जलदाय विभाग के अधिकारी पूर्ण सतर्कता से कार्य करें। जरूरत वाले क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पेयजल पहुंचाया जाए। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनी और इनके त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा बजट में की गई घोषणाओं के बारे में बताया। उन्होंने मेघवाल, दमामी और बेलदार समाज के लिए विधायक निधि और अन्य मद से भवन बनवाने की घोषणा की। इस दौरान विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता लाभ सिंह मान, उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर, विकास अधिकारी अमर सिंह बीका एवं दिनेश सिंह भाटी, तहसीलदार सुल्तान सिंह, शिव प्रसाद गौड़, झंवर लाल सेठिया, रूपाराम मेघवाल, गणपतराम बिश्नोई सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

Author