Trending Now




बीकानेर,ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार को गजनेर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में समग्र शिक्षा की ओर से 9.77 लाख रुपये की लागत से तैयार कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा आज की सबसे बड़ी जरूरत है। हमारी बेटियां जितनी पढ़ी-लिखी होंगी, उतना ही समाज आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षित बेटी दो घरों को रोशन करती है। वहीं पढ़ी-लिखी मां के बच्चे भी शिक्षित होते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा को आगे बढ़ाने की दिशा में संकल्पबद्धता के साथ कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के पचास से अधिका उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक के रूप में क्रमोन्नत किया है। क्षेत्र में 25 से अधिक महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुले हैं। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में बेटियां भी पढ़ रही हैं।
भाटी ने कहा कि आजादी से लेकर वर्ष 2018 तक प्रदेश में 230 महाविद्यालय खुले। वहीं पिछले साढे चार वर्षों में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 300 से अधिक काॅलेज खोले हैं। श्रीकोलायत क्षेत्र में भी वर्ष 2018 तक एक भी सरकारी काॅलेज नहीं था। अब यहां सात महाविद्यालय खोल दिए गए हैं। इनमें बज्जू और श्रीकोलायत उपखण्ड मुख्यालय पर कन्या महाविद्यालय खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में यहां काॅलेज नहीं होने से बच्चों को या तो उच्च शिक्षा के लिए बीकानेर जाना पड़ता या उनकी पढ़ाई छूट जाती।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए अनेक योजनाएं चलाई है। वर्तमान में देशभर में चल रही आर्थिक मंदी और महंगाई के दौर में आमजन को संबल देने के लिए मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाई गई है। अब वृद्ध दंपति को कम से कम दो हजार रुपये पेंशन मिलेगी। इससे उन्हें आर्थिक संबल मिलेगा। उन्होंने सभी पात्र लोगों को इन शिविरों में पंजीकरण करवाने का आह्वान किया।
*विधायक निधि कोष से विकास कार्य करवाने की घोषणा* ऊर्जा मंत्री ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गजनेर के नये भवन के लिए 10 बीघा भूमि आवंटन करवाने के लिए उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने गजनेर में खेल मैदान के लिए भूमि चिन्हित के निर्देश दिए । उन्होंने गजनेर में रनिंग ट्रेक बनाने के लिए ₹ 5 लाख विधायक निधि कोष से देने अलावा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गजनेर में विकास कार्य हेतु विधायक निधि कोष से ₹10 लाख देने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि इस बालिका विद्यालय में टीन शेड व शौचालय बनाने के लिए पंचायत समिति मद से राशि स्वीकृत कर निर्माण करवाया जायेगा।
*खारी चारणान में कक्षा-कक्षों का लोकार्पण*- ऊर्जा मंत्री भाटी ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खारी चारणान में 30 लाख 42 हजार रूपये की लागत से बने तीन कक्षा-कक्ष का उद्घाटन भी किया।
ऊर्जा मंत्री ने विधायक निधि कोष से खारी चारणान की बाॅयज उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को 5-5 लाख रूपये फर्नीचर के लिए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में शीघ्र ही टीन शेड का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि खारी चारणान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हो इसके प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव की महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा कक्ष की कमी को देखते हुए और कक्षा कक्षाओं का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में 225 टेबल कुर्सी का सेट पंचायत समिति मद से बनवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खारी चारणान में आगामी एक सप्ताह में ट्यूबवेल स्वीकृत हो जाएगा।
इस अवसर पर ग्रामीणों नेखारी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने, पेयजल की समस्या का समाधान करवाने, खारी फांटा से गंगापुरा रोड को 7 मीटर चौड़ी करने, टैंचरी फांटा को नोखादैय्या को सड़क से जोड़ने की मांग रखी। उन्होंने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अग्नेऊ में भी 16.37 लाख की लागत से बने दो कक्षा-कक्षों उद्घाटन किया और कहा कि ग्रामीणों द्वारा रखी गयी मांगों निराकरण करवाया जायेगा।
*इनकी रही उपस्थिति*- इस अवसर पर उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर,उप प्रधान रेवंत राम संवाल, झंवर लाल सेठिया, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह भाटी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मूल सिंह भाटी, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम राजेन्द्र सिंह मीना, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियन्ता विजय वर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलम चोपड़ा, कृषि उपज मंडी चेयरमैन हजारी राम गेदर, पंचायत समिति सदस्य अमोलख राम, ओम प्रकाश सेन, रामलाल गेदर ,जिला परिषद सदस्य पुरखाराम गेदर, प्राचार्य उच्च माध्यमिक विद्यालय खारी चारणान हर्ष रानी गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता डिस्काॅम बी आर के रंजन आदि उपस्थित थे।

Author