Trending Now












बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार को गीगासर में उप स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का लोकार्पण किया। 41 लाख रुपए की लागत से निर्मित इस उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह में ऊर्जा मंत्री श्री भाटी ने कहा कि राज्य सरकार की संवेदनशीलता से ग्रामीण और दूर दराज के क्षेत्र में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में नियमित रूप से स्वीकृतियां जारी की गई है । साथ ही यहां स्टाफ नियुक्त किया जा रहा है। गीगासर में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्मित होने से यहां के निवासियों को अपनी छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा स्वास्थ्य, सड़क पेयजल सहित समस्त क्षेत्रों में अभिनव योजनाएं लाई है। महंगाई से भी आमजन को राहत देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने आमजन को इनका से लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि सरकार पंक्ति के आखिरी व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार ,ब्लॉक सीएमओ डॉ सुनील हर्ष ,डॉ प्रिया चौधरी,एनएचएम एक्सईएन जे पी अरोड़ा,चिकित्सालय स्टाफ,सरपंच राम दयाल कस्वाँ,ज़िला समिति सदस्य,पंचायत समिति डायरेक्टर,भामाशाह चण्डक जी , पूनम सुथार,गीगासर सरपंच अर्जुन राम एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

Author