बीकानेर, ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने शनिवार को बजरंग धोरा धाम में पौधारोपण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में सघन पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नगर निगम, नगर विकास न्यास द्वारा शहरी और जिला परिषद द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पौधरोपण किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि सम्बन्धित विभागों द्वारा इनकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही उन्होंने आमजन से भी अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया तथा कहा कि कोरोना काल में पौधारोपण के प्रति जागृति आई है। पौधे ऑक्सीजन के प्रमुख स्रोत होते हैं। पौधारोपण कर हम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी योगदान दिया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने पहला पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित ने बताया कि न्यास द्वारा 25 हजार पौधे लगाए जाने हैं। जिनमें से 8 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने बजरंग धोरा धाम मंदिर में दर्शन भी किए तथा प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर बजरंग धोरा धाम ट्रस्ट के बृजमोहन दाधीच द्वारा ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला को साफा पहनाकर तथा मनमोहन दाधीच द्वारा बजरंग बली की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में नगर विकास न्यास तहसीलदार कालूराम, न्यास के अभियन्ता राजीव माथुर, भव्यदीप, कुंजबिहारी कल्ला, अशोक कल्ला, गिरिराज बिस्सा, डॉ. बिट्ठल बिस्सा, गजानंद ,नरेंद्र छीपा, मोहनलाल, नटसा पुरोहित, तोलाराम सियाग, मदन स्वामी, बलदेव पारीक , रामगोपाल जोशी, अजय छाबड़ा , नीलेश शर्मा, अनुज दाधीच, आशीष दाधीच आदि मौजूद रहे।