Trending Now












बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को श्रीकोलायत के अतिवृष्टि से प्रभावित गांवों में पहुंचकर स्थिति का अवलोकन किया तथा अत्यधिक वर्षा से हुए जलभराव, वर्षाजनित नदियों के बहाव से खेतों एवं आमजन के घरों को हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल भी साथ रहे।
*ट्रैक्टर में बैठ कर प्रभावित ग्रामों में हुए नुकसान का किया अवलोकन*- ऊर्जा मंत्री भाटी जलभराव क्षेत्र तक पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर में बैठकर जल प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण किया। खेतों एवं आमजन के घरों में हुए नुकसान का जायजा लिया। पीड़ित किसानों एवं आमजन को हरसंभव प्रशासनिक मदद का आश्वासन दिया। मंत्री भाटी अतिवृष्टि से सर्वाधिक प्रभावित ग्राम दियातरा, गोविन्दसर, कन्या बस्ती, बीठनोक, ग्रांधी, मोटासर आदि ग्रामों में पहुंचे। सभी जगह आमजन से मिलकर हालात जाने तथा नुकसान के उचित मुआवजे का आश्वासन दिया।
*प्रशासन को किया हाई अलर्ट एवं नुकसान के आंकलन के दिये निर्देश* – मंत्री भाटी ने जिला कलक्टर को दूरभाष पर अतिवृष्टि एवं नुकसान की जानकारी देते हुए तत्काल राहत दल भेज कर मिशन मोड पर ग्रामवासियों तक मदद पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही खेतों एवं मकानों को हुए नुकसान का त्वरित आकलन करवाकर अधिकतम मुआवजा दिलवाने की बात कही।
*मंत्री भाटी के साथ जिला कलक्टर, स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि रहे मुस्तैद*- ऊर्जा मंत्री भाटी के साथ जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, उपखण्ड अधिकारी श्रीकोलायत एवं बज्जू, तहसीलदार, विकास अधिकारी श्रीकोलायत एवं बज्जू, पुलिस उप-अधीक्षक श्रीकोलायत अन्य विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक साथ रहे। ऊर्जा मंत्री भाटी के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। इनमें बज्जू प्रधान पप्पू देवी, बज्जू सरपंच कैप्टन मोहनलाल गोदारा, जिला परिषद सदस्य मदनलाल मेघवाल, जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण, पूर्व सरपंच खेमाराम मेघवाल, दियातरा के शिव सिंह भाटी, गोविन्दसर के सत्ताराम, बीठनोक के गोपाल सिंह भाटी, ओम प्रकाश सेन, ग्रांधी के महेश सुथार, बज्जू के सुनील गोदारा आदि उपस्थित रहे।
*जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश, गंभीरतापूर्वक कार्य करें अधिकारी*
जिला कलेक्टर ने ग्रांधी, माधोगढ़ और गडियाला गांव में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश में माधोगढ़ और बीठनोक में स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा को देखते हुए सभी विभागों के अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें। प्रत्येक विभाग द्वारा त्वरित राहत कार्य किए जाएं।

Author