Trending Now












बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को पंचायत समिति कोलायत के कोटड़ी के उच्च माध्यमिक विद्यालय में डीएमएफटी मद से 30 लाख रुपए लागत से नवनिर्मित तीन कक्षा-कक्षों और विधायक निधि कोष से 8 लाख रुपए की लागत से सार्वजनिक तलाई श्री बायांजी मंदिर में तैयार टीन शेड व शौचालय का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने समग्र शिक्षा की ओर से आरआईडीएफ राज्य मद से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सियाणा जोधासर में 21.12 लाख रुपए लागत से निर्मित तीन कक्षा-कक्षों मय बरामदा का भी लोकार्पण किया।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोलायत 33 केवी जीएसएस को गांव कोटड़ी से जोड़े के लिए अलग से सीधी विद्युत लाइन आगामी एक माह में डाल दी जाएगी। विधायक निधि कोष से 10 लाख रुपए की लागत से कोटडी में सामुदायिक भवन भी बनाया जाएगा। कोटड़ी के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा मिल सके, इसके लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोल दिया गया है। अब इस क्षेत्र के गरीब, जरूरतमंद लोगों के बच्चे अंग्रेजी मीडियम में शिक्षा ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि बेलदारों के बास में प्राथमिक विद्यालय खोल दिया गया है। कोटडी 33 जीएसएस पर 45 लाख रुपए लागत का एक और ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। साथ ही 1 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से रेखराणासर से एनएच 11 तक की रोड स्वीकृत हो चुकी है।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी की छात्रा खुशी राजपुरोहित को 12वीं कला में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया। भामाशाह लक्ष्मी नारायण सांखी व रेवंत राम सांखी को इस विद्यालय में इको साउंड के लिए 50 रुपए हजार उपलब्ध करवाने पर अभिनंदन किया।
राज्य सरकार द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने पर शाला परिवार की ओर से ऊर्जा मंत्री भाटी का स्वागत किया।
रूपाराम मेघवाल व खेमाराम ने कहा कि ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से साढ़े चार साल में कोलायत में विकास की गंगा बही है। यहां शिक्षा, सड़क, पानी, बिजली, चिकित्सा और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। इन प्रयासों से आज कोलायत विकसित विधानसभा क्षेत्र के रूप में पहचान बना रहा है। उन्होंने खुशी राजपुरोहित को 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 1100-1100 रुपए प्रदान किए।
उदाराम आचार्य ने कोटड़ी में सामुदायिक भवन बनवाने, कोलायत जीएसएस से कोटड़ी को जोड़ने, इस विद्यालय के लिए खेल मैदान स्वीकृत करवाने, कोटड़ी के नये ट्यूबवेल में 40 एमपी की मोटर लगाने और श्मशान भूमि आवंटित करवाने की आवश्यकता जताई। शाला के अध्यापक भगाराम ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कोटड़ी सरपंच अमर चंद मेघवाल, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी मूल सिंह भाटी, झंवर लाल सेठिया, जिला परिषद सदस्य मदनलाल चौहान, बिशन सिंह भाटी मियांकौर, सोहन लाल, पंचायत समिति सदस्य अमोलख, अतिरिक्त ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कैलाश बड़गुजर, पंचायत समिति सदस्य रेवंत राम, पीईईओ तरूणा गोठवाल, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम राजेन्द्र सिंह मीना, रूपा राम, मेघवाल महापंचायत कोलायत के अध्यक्ष खेमा राम ढाल, जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण, तहसीलदार सुभाष, विकास अधिकारी मांगी लाल नायल सहित विद्यालय स्टाॅफ मौजूद रहे।
*सियाणा जोधासर में कक्षा-कक्षों उद्घाटन*
ऊर्जा मंत्री ने सियाणा जोधासर की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में समग्र शिक्षा की ओर से 21 लाख रूपये से अधिक लागत के तीन कक्षा-कक्षों का लोकार्पण किया।
उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में एक और कक्ष बनाने के लिए सवा दस लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं। उप स्वास्थ्य केन्द्र के नये भवन के 41 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। झझू-सियाणा के बीच 7 किलोमीटर खराब सड़क के लिए 90 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं।
इस अवसर पर इस अवसर पर सियाणा के सरपंच मनोहर सिंह, पंचायत समिति सदस्य घेवर सिंह, पूर्व सरपंच हरि सिंह सांखला, पूर्व सरपंच चतर सिंह, झंवर लाल सेठिया,शाला प्रधानाध्यापक रिछपाल, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी मूल सिंह भाटी, छैलू सिंह, तहसीलदार सुभाष मीना,अधीशासी अभियन्ता राजेन्द्र सिंह मीना,पंचायत समिति सदस्य घेवर, सहायक अभियन्ता अशोक सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Author