Trending Now




जयपुर*: प्रदेश के नए ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने आज विद्युत भवन में पदभार ग्रहण किया पदभार ग्रहण करने के साथ ही भाटी ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और उनसे रबी सीजन को लेकर तैयारी, बिजली की मांग और आपूर्ति के स्थिति, कोयला स्टॉक, केन्द्र की योजनाओं के क्रियान्वयन, छत्तीसगढ़ के माइनिंग इश्यू, फ्यूल सरचार्ज, किसानों के पेंडिंग बिजली कनेक्शनों को लेकर विस्तार से चर्चा की इस दौरान वे वीसी के जरिए प्रदेशभर के अधिकारियों से भी रूबरू हुए और कहा कि किसान-आमजन के हर काम को प्राथमिकता दी जाए.

*ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की मैराथन क्लास
पदभार ग्रहण करने के साथ ही भाटी ने ली हाईलेवल बैठक
करीब तीन घंटे की बैठक में भाटी ने विभाग के हर बिन्दु पर की चर्चा
रबी सीजन को लेकर तैयारी, बिजली की मांग और आपूर्ति के स्थिति,
कोयला स्टॉक, केन्द्र की योजनाओं के क्रियान्वयन, छत्तीसगढ़ के माइनिंग इश्यू
फ्यूल सरचार्ज, किसानों के पेंडिंग बिजली कनेक्शनों के प्रति दिखाई रूचि

*हर मुद्दे पर प्रजेंटेशन देखने के बाद अधिकारियों से लिया फीडबैक*
बैठक में वीसी के जरिए प्रदेशभर के चीफ इंजीनियर्स से भी रूबरू हुए भाटी
इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि किसान-आमजन के हर काम को दें प्राथमिकता
भाटी ने अधिकारियों की लापरवाही और ढिलाई पर जताई सुधार की जरूरत
कहा- कृषि, BPL और घरेलू कनेक्शन नियमानुसार तत्काल किए जाए जारी
बहानेबाजी की बजाय सेवा में सुधार पर करें फोकस
उत्पादों की कमी का नही बनाएं बेवजह बहाना
वायर, पोल, जैसे छोटे संसाधनों को कमी की बहानेबाजी करें बन्द
उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने पर रखा जाए फोकस
छत्तीसगढ़ के कोयले इश्यू का जल्द होगा समाधान !
पदभार ग्रहण करने के साथ ही ऊर्जा मंत्री भाटी ने पहली बैठक
हाईलेवल बैठक में अधिकारियों ने बताया छत्तीसगढ़ का कोयले इश्यू
साथ ही बताया कि सीएम अशोक गहलोत लिख चुके है इस मामले में पत्र
बैठक के बाद फर्स्ट इंडिया से खास बातचीत में बोले भंवर सिंह भाटी
कहां, छत्तीसगढ़ स्थित खानों से कोयला खनन को लेकर कुछ दिक्कतें है

*खुद सीएम अशोक गहलोत इस पूरे मामले को देख रहे है*
केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री के अलावा छत्तीसगढ़ सरकार से बात चल रही है
उम्मीद है कि कोयला खनन का ये मामला जल्द ही सुलझ जाएगा
ऊर्जा मंत्री समझा फ्यूल सरचार्ज का गणित !
आमजन के मुद्दों को लेकर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की संवेदनशीलता
कार्यभार संभालने के बाद विद्युत भवन में भाटी ने की उच्च अधिकारियों की बैठक
इस दौरान प्रजेंटेशन में फ्यूल सरचार्ज की जैसे ही आई बात
तो ऊर्जा मंत्री भाटी ने अधिकारियों से समझा इस सरचार्ज का केलकुलेशन
इसके साथ ही रिवेम्प समेत अन्य केंद्रीय योजनाओं का भी लिया फ़ीडबैक

Author