Trending Now












बीकानेर,आज ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेणेश्वर में दिए गए मुख्यमंत्री के जादूगर होने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा की प्रदेश में बिजली के उत्पादन से डेढ़ गुणा अधिक खपत बढ़ गई है। ऐसे में प्रदेश में बिजली की किल्ल्त चल रही है। केंद्र सरकार को भी इसमें मदद करनी चाहिए क्योकि ज्यादातर इकाइयां ऊर्जा मंत्रालय के अधीन है। प्रदेश सरकार महंगे दामों पर भी बिजली खरीदने को तैयार है लेकिन केंद्र सरकार ना तो पूरी बिजली दे रही है ना कोयला। केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच रही है और प्रदेश सरकार पर डाल रही है जबकि बिजली का संकट पुरे देश में है। केंद्र सरकार को ऐसी स्थिति में राजनीती नहीं करनी चाहिए और प्रदेश की मदद करनी चाहिए क्योकि चुनाव का समय है तो केंद्र सरकार इस पर राजनीती कर रही है। हमने बड़े उद्योगों की बिजली कटौती शुरू कर दी है और किसानों को पूरी बिजली मिले इस बात पर सरकार ज्यादा ध्यान दे रही है।

Author