Trending Now




बीकानेर,वन मंडल वन्य जीव बीकानेर द्वारा आज वन्य जीव सप्ताह का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह डूंगर महाविद्यालय के प्रताप सभागार में आयोजित किया गया। इस समारोह में वन्य जीव सप्ताह के दौरान विद्यालयों में आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों यथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया । साथ ही समस्त प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने वाले तथा सहयोग करने वाले विद्यालयों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य वन संरक्षक, श्री सुनील कुमार भारतीय वन सेवा के अधिकारी द्वारा की गई। साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री एस शरथ बाबू , उप वन संरक्षक , बीकानेर तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री इकबाल सिंह, उप वन संरक्षक , के साथ – साथ डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री राजेन्द्र पुरोहित की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आयोजन डूंगर महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। प्राणी शास्त्र विभाग के प्रोफेसर श्री प्रताप द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं के अभिभावक को तथा अध्यापक गणों को थार के मरुस्थलीय क्षेत्र तथा पश्चिमी राजस्थान में पाई जाने वाली विभिन्न वन्य जीव प्रजातियां तथा वनस्पतियों के संबंध में जानकारी दी। विशेष रूप से विभिन्न सदस्य प्रजातियों की एवं उनके व्यवहार की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार आईएफएस अधिकारी, द्वारा उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण के महत्व एवं वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने हेतु कार्य करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम का संचालन वन्य जीव वन मंडल बीकानेर के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. करण पुरोहित द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में उपवन संरक्षक, वन्य जीव, बीकानेर श्री संदीप कुमार छलानी द्वारा कार्यक्रम में शामिल समस्त लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Author