Trending Now




बीकानेर,देश आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही खुशी के साथ मान रहा है।15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए हर्ष और उल्लास का दिन है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों के दिलों में एक अलग ही देशभक्ति की भावना जागती है.। हमारे देश को आजाद हुए 77 साल पूरे हो चुके हैं. हर कोई आज देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया।
*श्रीमती पप्पूदेवी स्व. तिलाराम सियोल चाडी द्वारा पाण्डु टेक्नो स्कूल( *एकता नगर पुग्ल रोड बीकानेर*) सप्रेम भेंट: बीकानेर के होनहार छात्र-छात्राओं को ध्वजारोहण के बाद गत वर्ष में शिक्षा के क्षेत्र नर्सरी से 10th क्लास तक के छात्र छात्रा अच्छे अंकों (85% से अधिक ) से सफल होने वाले 90 बचों को सप्रेम भेंट

 

व खेलकूद में अच्छा अभ्यास कर सफल होने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया* प्रोत्साहन कार्यक्रम का सौजन्य श्रवण जाट चाडी नर्सिंग ऑफिसर ने अपने गुरु गोविंद कुमार सुथार के आशीर्वाद वचन व कर कमलो द्वारा करवाया गया । स्मृति चिन्ह कार्यक्रम स्कूल के समस्त अध्यापक अध्यापिका
अतिथि त्रिलोक राम भाकर धनराज भीमनाथ मांगीलाल जी भागीरथ जी गोदारा हरीश सर चंदन सिंह जी राम सिंह जी डॉ. जेसनाथ डॉ. शिवराज प्रेम सुथार मुखराम जी, प्रिंसीपल भागीरथ जी गोदारा
उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं का लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया।

Author